Breaking News

दवाईयों, पेट्रोल पंप, गैस आदि की दुकाने नहीं होंगी बंद

कोरोना को लेकर लोगों मे सरकार की तरफ से बस, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट आदि ऊपर लगाई पाबंदी के कारण लोगों में फैली भिन्न-भिन्न तरह की अफवाहों को रद्द कर के डिप्टी कमिश्नर सरदार शिव दुलारा सिंह ढिल्लों ने स्पष्ट किया है कि सरकार की योजना भीड़ इकट्ठी करने से रोकने की है, ना कि जरूरी वस्तुओं की सप्लाई रोकने की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केवल वह स्थान बंद किए गए हैं जहां पर 50 से अधिक आदमी इकठे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि खुराकी वस्तुएं जैसे करियाना ,सब्जी , फल आदि की दुकानें और दवाइयों की दुकान, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप आदि बंद नहीं किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शॉपिंग मॉल आदि में भी खुराकी वस्तुओं की दुकानें और दवाई की दुकानें आदि आम की तरह ही खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि शरारती लोगों की अफवाहों में ना आए और अपने जरूरी काम के लिए ही घर से निकले।
उन्होंने कहा कि जिले में रखी वस्तुओं की कोई भी कमी नहीं है और लोग बिना वजह हड़बड़ाहट में आकर राशन जमा ना करें। सरदार ढिल्लों ने कहा कि जिला प्रशासन आपकी सहायता के लिए मौजूद है और सरकार ने जो भी फैसले कुछ रोक लगाने के लिए लिए हैं वह आप सब की भलाई के लिए ही है। उन्होंने अपील की है कि बिना वजह दहशत में आ कर राशन की दुकानों में भीड़ इकट्ठा करेगी की भीड़ में ही वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …