मानवता के लिए वैश्विक प्रार्थना

80+  देशों के दस लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ प्रार्थना की

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : मैत्रेय दादाश्रीजी की कृपा और मार्गदर्शन में एक वैश्विक प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमे ऑनलाइन माध्यम से जैसे फेसबुक, यू ट्यूब, टेलीविज़न पर विश्व के दस लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ COVID-19 से मुक्ति के लिए प्रार्थना की । वर्तमान परिदृश्य में सब लोग डर अथवा नुकसान से संघर्ष कर रहे हैं । भारत में सरकार द्वारा लगाए गए रोकथाम सम्बन्धी उपाय – ‘जनता कर्फ्यू’ के सहयोग में जब लोग घर पर बैठे थे, इस प्रार्थना प्रक्रिया ने सबका जीवन सकारात्मकता और प्रकाश से भर दिया । इस वैश्विक प्रार्थना का एक सार्वभौमिक उद्देश्य था कि इंसान धरती माँ से माफी मांगे, उनका सम्मान करें और उनका मूल्य समझे । साथ ही अपने सबक भी समझे और COVID-19 वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना करे ।प्रतिभागियों को दैविकता के किसी भी स्वरुप का स्मरण करने और जुड़ने के लिए कहा और धरती माँ व् दैविकता से प्रार्थना की गयी ।प्रार्थना का अंत “हम एक है ” के सन्देश से हुआ । मैत्री परिवार के मित्र पर्ण ने कहा, ” हमने विश्व के लोगों को एक परिवार के तरह एकजुट करके COVID 19 से मुक्ति के लिए प्रार्थना की । हमारी यह पहल बहुत कामयाब रही क्योंकि 80 से ज्यादा देश हमसे जुड़े । हमारी प्रार्थना सुन ली गयी है और इसका सकारात्मक प्रभाव हमे जल्द ही दिखेगा ।”

इस वैश्विक प्रार्थना का सीधा प्रसारण भारत , यूरोप और अमेरिका के राष्ट्रीय टेलीविज़न पर हुआ । इसका समर्थन भारत में बहुत से मशहूर हस्तियों ने भी किया । सैफ अली खान , सोहैल खान , दिलजीत दोसांझ ,सुनील शेट्टी , हरभजन सिंह , बोमन ईरानी , कैलाश खेर , टेरेंस लेविस ,तारक मेहता का उल्टा चश्मा के असित कुमार मोदी ,अरशद वारसी , पूजा बेदी, स्मिता जयकर , तेनाली रामा के कृष्णा भरद्वाज आदि ने इस प्रार्थना का समर्थन किया । मैत्री फॅमिली फॉर ग्लोबल ट्रांसफॉर्मेशन ने सामाजिक कल्याण के लिए प्रार्थना के माध्यम से विश्व को एकजुट करने की पहल की है । यह प्रार्थना जाति, धर्म , क्षेत्रों से परे है तो इनमें कोई भी भाग ले सकता है । इनका प्रयास है कि प्रार्थना के माध्यम से मानव चैतन्य का उत्थान हो और समस्त संसार एक विश्व, एक परिवार बने ।

Check Also

क्रिकेट टुर्नामेंट में निरंकारी युवकों ने दर्शायी भाईचारे की भावना

कल्याण केसरी न्यूज़ , समालखा 21 मार्च, 2024: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता …