Breaking News

डिप्टी कमिश्नर की तरफ से लोगों को सावधानी अपनाने की अपील

कोरोना वायरस के प्रभाव को खत्म करने और जिला वासियों को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन की तरह से जरूरी वस्तुओं की सप्लाई शुरू करवाई जा चुकी है। अखबार से लेकर नित प्रतिदिन में आने वाली सारी वस्तुएं दवाई आदि बाजार में मौजूद है ताकि लोग बिना किसी जरूरत से दुकानों और खरीदारी करके भंडार इकट्ठा ना करें और ना ही दुकानों में भीड़ लगाएं। काफी सामान लोगों को घर में ही मिल रहा है ताकि लोग बाहर ना निकले क्योंकि इस बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है वह है इस वायरस को की चेन को तोड़ना यह तब ही संभव हो सकता है जब लोग अपने घर में रहेंगे। इस को दर्शाते हुए डिप्टी कमिश्नर सरदार शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि लोगों का सहयोग ही वायरस से लड़ने के लिए हमारी ताकत है। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि बाहर वाले देशों के आंकड़े मुताबिक चौथे और पांचवे हफ्ते में कोरोना पीड़ित के केस में तरक्की हुई है। भारत में इस समय कोरोनावायरस का तीसरा हफ्ता चल रहा है इसलिए जिला वासियों को पुरजोर अपील है कि वह इससे बचने के लिए और भी सावधानियों को अपनाएं घरों से बाहर ना निकले क्योंकि जरूरत का सामान आप सभी के घर तक ही पहुंचाया जा रहा है।

सरदार ढिल्लों ने कहा कि जिला वासियों को नेतृत्व में आने वाली वस्तुएं जैसे राशन दूध दवाइयां गैस पशुओं के लिए चारा घर घर में जाके दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति बाहर के देशों से आए हैं उनको 14 दिन तक आइसोलेट में रखकर आराम करने की सलाह दी गई है जिनमें से कई व्यक्तियों का 14 दिन का समय समाप्त हो चुका है और वह बिल्कुल तंदुरुस्त है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इमरजेंसी केस की स्थिति में लोग लोगों के कर्फ्यू पास भी जारी किए जा रहे हैं ताकि किसी को कोई भी तरह की समस्या ना आए केवल घर में ही रहे करोना को हराने के लिए आप अपने अपने घरों में ही रहे ताकि आप सभी तंदुरुस्त रह सके।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …