पद्मश्री ज्ञानी निर्मल सिंह के स्वर्गवास पर अश्वनी शर्मा ने जताया दुःख

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी पद्मश्री ज्ञानी निर्मल सिंह की कोरोना वायरस से हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। शर्मा ने कहाकि उनके जाने से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। शर्मा ने कहाकि स्वर्गीय हजुरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह ने समाज के लिए बढ़-चढ़ कर कार्य किया और लोगों को धर्म की राह पर चलते हुए गुरु के चरणों से जोड़ने के लिए तत्पर रहे । शर्मा ने कहाकि उनका सारा जीवन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में दर्शाए हुए मार्ग पर चल कर प्रभु चरणों में लीन  हो कर गुजरा। शर्मा ने गुरु चरणों में अरदास की कि गुरु उनके परिवार को यह दुःख से उभरने का साहस प्रदान करे। भारतीय जनता पार्टी पंजाब इस दुःख की घड़ी में शोकग्रस्त परिवार के साथ स्वेदना व्यक्त करती है और दिवंगत आत्मा को गुरु चरणों में स्थान देने की प्रभु चरणों में प्रार्थना करती है।

Check Also

पंचायत उपचुनाव; जालंधर ज़िले में अमन और शांतिपूर्ण ढंग से हुआ 62.47 प्रतिशत मतदान, 64 पंच सर्वसम्मति से चुने गए

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 27 जुलाई 2025: ज़िले में ग्राम पंचायत के रहते उपचुनाव-2025 के …