Breaking News

पंजाब पुलिस ने पूरी मानवता की सेवा के लिए लंगर वितरित किया

 कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : आज जहा पूरी दुनिया में करोना का प्रकोप जारी है और हमारे देश की पुलिस और डाक्टरों की टीम और सफ़िए कर्मचारी अपना कर्तव्य निभा कर लोगों की सुरक्षा व भलाई के लिए दिन रात काम कर रहे है ।  अमृतसर के पुलिस कमिश्नर डाक्टर सूखचैन गिल  के अंदेश अनुसार   ए.डी.सी.पी ट्रैफिक  जसवंत कौर और उनका  परिवार साथ पूरी पंजाब पुलिस की टीम ने लंगर बनाया और  लोगो के  घर घर जा कर बाँटा ।

लोगो ने पंजाब पुलिस  की कार्य की सरहाना  की और कहा  आज हमारे देश में जो करोना महामारी से जंग चल रयी है पुलिस  व डॉक्टर और सरकार जो प्रयास  कर रयी है इस से हम जल्दी जंग जीतेंगे और परमात्मा के आगे अरदास है के हमारे देश के सब लोग  सुरक्षित रहे और जो भी आदेश  सरकार द्वारा आ रहे है उनकी पालना करे और पुलिस के साथ सहयोग दे। 

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …