Breaking News

बरदार द्वारा लॉक डाउन दौरान दुकान खोलकर धौंसबाजी करने पर पर्चा दर्ज

दुकान खोलकर बहँसबाजी करते हुए नरेश कुमार नेशी।

कल्याण केसरी न्यूज़ दसूहा (संदीप उत्तम ) : दसूहा के गांव ऊंची बस्सी के नरेश कुमार उर्फ नेशी द्वारा लॉक डाउन दौरान बेखौफ धौंसबाजी करते हुए कानून का उलंगण करने की सूचना मिलने पर पहुंची दसूहा पुलिस ने मोके पर खुली दुकान देखते हुए सरपंच के बयानों पर पर्चा दर्ज किया गया है। पहले भी ऐसी सुर्खियों में रहने वाले नंबरदार नरेश कुमार पुत्र बिशबर सिंह निवासी गांव ऊंची बस्सी जो कि लॉक डाउन के दिनों में अपनी रेडीमेड कपड़े की दुकान बेखोफ खोल रहे थे। इस सबंधी जब गांव के सरपंच संदीप उत्तम ने इन्हें महामारी के चलते लॉक डाउन तथा सरकार व माननीय उपमंडल मैजिस्ट्रेट के आदेशों अनुसार दुकान बंद करने को कहा तो सरपंच ने बताया कि उक्त व्यक्ति भड़क कर धौंसबाजी पर उतर आया व कहने लगा कि यह दुकान खुली रहेगी आपने जो करना है कर लो जिसे बुलाना है बुला लो ज्यादा से ज्यादा 188 का पर्चा ही दर्ज हो जाएगा तथा गाली गलौच करने लगा। सरपंच संदीप उत्तम ने बताया सुबह करीब 9 बजे यह सारी बातचीत हुई। जिसकी सारी जानकारी दसूहा पुलिस को दी गई । दोपहर करीब 01 बजे पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को समझाया परन्तु दुकान का शटर ही डाउन ही हो पाया जो शाम को पूरा शटर खोल कर अपनी धौंसबाजी का पुनर प्रमाण दिया । इस बारे में  जिस पर सारी घटना की जानकारी प्रशाशन के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने पर दसूहा पुलिस ने यह पर्चा सरपंच के बयानों पर पर्चा दर्ज किया गया । 

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …