Breaking News

सिविल अस्पताल में कोविड -19 के शकी मरीजों की काउंसलिंग मनोबल ऊँचा करने में होगी सहायक

कल्याण केसरी न्यूज़ जालन्धर : जिले के शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल की आइसोलेशन में कोविड -19 की शकी मरीज जोकि मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं का मनोबल ऊँचा उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष पहल करते काउंसलिंग सैशन की शुरुआत की गई है, इस से जहाँ शकी मरीजों का मानसिक तौर पर मनोबल ऊँचा होगा वहीं उनके स्वास्थ्य में भी सुधार आऐगा। इससे सम्भंधित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के शकी मरीजें होने के साथ साथ कोरोनावायरस की शकी ख़बरें  भी उन में डर पैदाकर रही हैं। उन्होने  कहा कि इस स्थिति में उनके परिवारिक मैंबर उनको नहीं मिल पाते जिस कारण वह अपने आप को अकेला महसूस करते हैं और उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित होती है।

 उन्होने कहा काउंसलिंग ऐसे मरीजों को जागरूक करने के लिए बहुत हजरूरी है जिससे वह मानसिक तौर पर प्रभावित ना हो सकें। उन्होने कहा कि काउंसलिंग इन मरीजों के कोरोना वायरस प्रति शंकाओंं को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार लोगों के कल्याण  के लिए वचनबद्ध है और जिले में इस मुश्किल घडी के दौरान लोगों के कल्याण के लिए कोई कमी बाकी नहीं छड्डेगी।

  मैडीकल सुपरडंट डा.मनदीप कौर मांगट ने बताया कि सिविल अस्पताल में कांऊसलरों की ड्यूटियों लगा दी हैं और वह सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए सैंटरों में आकर काउंसलिंग सैशन करवाते हैं। उन्होने कहा कि इन काउंसलिंग सैशनों के बढी नतीजे आए हैं और इससे मरीजों के मानसिक तनाव में कमी आने से वह बढिया स्वीकृति देते हैं। उन्होने कहा कि काऊंसलरों की तरफ से हर दिन आइसोलेशन वार्ड में आकर शकी मरीजों को मजबूत इच्छा शक्ति से  पैदा हुई स्थिति का मुकाबला करने के योग्य हो सकेंगे।।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …