Breaking News

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आइसोलेशन और सेल्फ कुआरंटीन के लिए लगाये गये ठीकरी पहरे

840 गाँवों में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाया गया ठीकरी पहरे

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आइसोलेशन और सैल्फ कुआरंटीन के नियमों की ओर खास ध्यान देते हुए जालंधर ग्रामीण पुलिस जिले के सभी गाँवों में ठीकरी पहरे लगाने में सफल हुई है। इस संभंधित जानकारी देते हुए एस.एस.पी. जालंधर (ग्रामीण) नवजोत सिंह माहल ने बताया कि अपने आप को घरों में रहने और अन्यों से  अलग रखना   कोरोना वायरस का प्रभावशाली ढंग से मुकाबला करने के लिए बहुत जरूरी हैं, इसलिए जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों को ठीकरी पहरों के द्वारा अपने आप को अलग करने की तरफ खास  ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे गाँवों में अधिक से अधिक ठीकरी पहरे लगाए जा सकें। उन्होने कहा कि गाँव वासियों ने पुलिस की अपील को मान कर अपने गाँवों में ठीकरी पहरे लगाये जा रहे हैं।    

  एस.एस.पी. ने कहा कि जालंधर ग्रामीण अधीन आने वाले सभी 840 गाँवों में ठीकरी पहरे लगाए गए हैं। उन्होने कहा कि लोगों की तरफ से अपने आप को घरों में आईसोलेट किया गया है और किसी को भी बाहर से अपने गाँवों आने की आज्ञा नहीं दी जा रही।  उन्होने बताया कि इससे जिले के ग्रामीण  क्षेत्रों में कोरोना वायरस को प्रभावशाली ढंग से रोकने में सहायता मिल रही है।

   एस.एस.पी.ने बताया कि बहुत से गाँवों में पुलिस की सहायता के लिए महिलाओं द्वारा आगे आ कर ऐसे ठीकरे पहरे लगाने के लिए कहा गया है। उन्होने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने लगातार गाँव निवासियों से ठीकरे पहरों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए संपर्क किया जा रहा है जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।  उन्होने कहा कि यह ठीकरी पहले आने वाले दिनों में भी जारी रखे जाएंगे जब तक कोरोना वायरस के विरुद्ध लडाई को जीत ना ली जाये।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …