सपर्पण दिवस पर सेवादार दानवीरों ने रकत दान कर अर्पित की बाबा हरदेव सिंह जी को श्रद्धांजली

कल्याण केसरी न्यूज बरनाला: संत निरंकारी मिशन में 13 मई का दिन निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज को समर्पण दिवस के रूप में समर्पित किया जाता है। हर साल बाबा जी की दी हुई शिक्षाओं को याद करने के लिए सत्संग का आयोजन किया जाता है परन्तु इस वर्ष करोना वाइरस के चलते सत्संग समारोह का आयोजन नहीं हो रहा है। इस लिए बरनाला ब्रांच के सेवादार दानवीर युवाओं ने निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से सपर्पण दिवस पर अपना रकत दान कर बाबा हरदेव सिंह जी महाराज को आपने श्रदा सुमन भेट किये। ये रकत दान शिवर बरनाला शहर के सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के अंदर लगाया गया। इस कैंप का उद्धघाटन सिविल अस्पताल के सी.ऍम.ओ. गुरिंदरबीर सिंह जी और एस.एम्.ओ. डॉ जोय्ति कोशल जी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा के जहा पूरा संसार करोना महामारी से जूझ रहा है वही निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा “रक्त नालिओं में नहीं,नाड़ियों में बहना चाहिए” को चरितार्थ करके मानवता के लिए जीवन जीने की प्रेरणा को सतर्क करने के लिए शदार्लु पुरे तन मन धन से इस महादान में योगदान दे रहे है। इस अवसर पर बरनाला ब्रांच के संजोयक जीवन गोयल जी ने सद्गुरु माता जी का धन्यवाद् करते हुए कहा के आज बरनाला ब्रांच के इन सेवादार दानवीरों ने समर्पण दिवस पर अपना रक्त दान कर बाबा हरदेव सिंह जी महाराज को श्रदांजलि अर्पित की है। सेवादारों द्वारा 70 यूनिट रकत दान कर बाबा जी की सिखलाई को क्रियात्मक रुप देने का अनोखा उदाहरण भक्तों द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

उन्होंने ये भी बताया के 8 मई विश्व रैड क्रॉस दिवस पर भी मिशन के सेवादारों की और से ब्लड बैंक पोहच कर रकत दान किया गया था। बाबा हरदेव सिंह जी ने मिशन के आध्यात्मिक प्रमुख के रूप में 36 साल मिशन की बागड़ोर सम्भाली और चार साल पहले इसी (13 मई के) दिन अपने नश्वर शरीर का त्याग कर निराकार रूप में विलीन हो गए। अपने कार्य काल में बाबा जी ने अनथक परिश्रम करते हुए आध्यात्मिक जागरुकता के माध्यम से मिशन का सत्य, प्रेम, मानवता एवं विश्वबंधुत्व का संदेश संसार के कोने-कोने में पहुंचाया जिससे वैर, द्वेष, इर्षा, संकीर्णता, भेदभाव जैसी दुर्भावनायें दूर होकर मानवीय मूल्यों को बढ़ावा मिले और संसार में प्रेम, अमन, दया, करुणा जैसे सद्गुणों का विकास हो। मिशन के मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक जागरुकता के अतिरिक्त समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने की तरफ भी बाबा जी ने सार्थक कदम उठायें। समाज कल्याण की गतिविधियों में बाबा जी मिशन को आगे लेकर आयें। रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, व्यवसाय मार्गदर्शन केन्द्र आदि क्षेत्रों में मिशन के सराहनीय योगदान के पीछे बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन का सबसे बड़ा हाथ है। जनसाधारण को अत्याधुनिक वैद्यकीय सुविधायें सस्ते दामों में उपलब्ध कराने के लिए बाबा जी ने दिल्ली में ह्यहेल्थ सिटीह्ण के महत्वकांक्षी प्रकल्प का आरंभ किया है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान समय में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में बाबा जी की सत्य, प्रेम, एकत्व और विश्व शांति की सिखलाई को पूरे संसार में पहुँचाया जा रहा है। कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए सरकार के मार्गदर्शन के अनुसार हर प्रकार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानवता की सेवा करने की प्रेरणा सद्गुरु माता जी निरंकारी भक्तों को दे रहे हैं।

Check Also

स्कूल ऑफ एमिनेंस में स्वीप गतिविधियों के तहत चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 अप्रैल 2024– डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनशाम थोरी और अतिरिक्त कमिश्नर …