कोरोना महामारी के चलते भाजपा अपने अधिकतम राजनीतिक कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से करेगी : सुरेश महाजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में जिले में शुरू होने वाले ‘जन-जागरण अभियान’ का शुभारम्भ जिला भाजपा कार्यलय शहीद हरबंस लाल खन्ना समरक से किया गया | इस अवसर पर प्रदेश की तरफ से नियुक्त अमृतसर भाजपा के सह-प्रभारी अरुण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए| इस अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के सफलतम एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान उपलब्धियों तथा प्राप्तियों के बारे में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा देश की जनता के नाम जारी की गया पत्र तथा मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल की उपलब्धियों व प्राप्तियों के बारे में छपे फोल्डर का विमोचन सह-प्रभारी
अरुण शर्मा, सुरेश महाजन, जनार्दन शर्मा, राजेश कंधारी व सुखमिंदर पिंटू द्वारा किया गया अरुण शर्मा ने जिला भाजपा की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाकि अमृतसर से हम एक लोकसभा, चार विधानसभा सीटों व नगर निगम के महापौर का चुनाव लड़ते हैं| उन्होंने कहाकि अमृतसर के कई वरिष्ठ नेताओं के पास केंद्र में महतवपूर्ण जिम्मेवारियां हैं |अरुण शर्मा ने कहाकि 27 जून को राष्ट्रिय स्तर पर जी वर्चुअल रैलियां होने जा रही हैं हम मंडल प्रभारियों के साथ मिलकर केंद्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां तथा पंजाब सरकार की नाकामियों को उजागर करना और जो केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के जो आर्थिक पैकेज को जारी किया है, उसके बारे में आम जनता को जागरूक करवाना है|
सुरेश महाजन ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए बैठक को अपने सम्बोधन करते हुए कहाकि भारतीय जनता पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता दो-दो के ग्रुप में जिले में सभी घरों तक प्रधानमंत्री द्वारा जनता के नाम जारी किये गए पत्र तथा उनकी एक वर्ष की उपलब्धियों तथा प्राप्तियों को लेकर जायेंगे तथा उन्हें जागरूक करेंगे | सुरेश महाजन ने कहाकि कोरोना महामारी के मद्देनजर रखते हुए भाजपा अपने अधिकतम राजनीतिक कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही है | इस के चलते वीडियों कांफ्रेंसिंग के मध्यम से रैलियों की भी शुरुआत की गई है और इस अभियान के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी तथा अन्य जरूरी सरकारी मापदंडों का विशेष ध्यान रखा जायेगा |

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मानव तनेजा, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, डॉ. राकेश शर्मा, चन्द्र शेखर शर्मा, सरबजीत शंटी, अविनाश शैला, हरविंदर सिंह संधू, सचिव ओम प्रकाश अनार्य, मनोहर सिंह, सपना भट्टी, एकता वोहरा, मनीष शर्मा, श्रुति विज, अमन ऐरी, रघु शर्मा, राजीव शर्मा डिम्पी, मोहित महाजन, संजय कुंद्रा, सतपाल डोगरा, गौतम अरोड़ा, कुलवंत सिंह सन्नी, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे|

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …