श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल कक्षा बारहवीं का परिणाम शत प्रतिशत

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर(13 जुलाई ): सीबीएसई बोर्ड कक्षा बारहवी का परिणाम घोषित होते ही विद्ययार्थियों में छाया हर्षोल्लास । करोना महामारी के कारण सरकार के निर्देशानुसार विद्ययालय बंद है | विद्यार्थियों ने घर पर सुरक्षित रह कर अपनी सफलता से प्रसन्नता इंटरनेट के संदेशों के माध्यम प्रकट की ।

राजविंदर सिंह ने कामर्स 98 .8 % लेकर विद्ययालय में टॉप में किया एवं शहर में द्वितीय स्थान पर रहे ।
नॉन मेडिकल में आयुषी 98 % लेकर विद्यालय एवं शहर में प्रथम स्थान पर रही |
मेडिकल में परजोत 96 .6 % लेकर विद्ययालय एवं शहर में प्रथम स्थान पर रहे ।

कामर्स स्ट्रीम
राजविंदर | प्रथम .| 98.8 %
साहिल बिजोरिया| दवितीया| 98.4 %
तनविका | तृतीय| 98 %

नॉन मेडिकल स्ट्रीम
आयुषी | प्रथम| 98%
समीक्षा एवं वाणी | दवितीय| 95.4 %
चिराग | तृतीय | 94.8%
मैडिकल स्ट्रीम
परजीत | प्रथम | 96 .6%
हरमेहर | दवितीय | 95 .4 %
हरहमत| तृतीय | 94.8%

अन्य विषयों में उच्चतम अंक नृत्य -100
इकनॉमिकस -100 बायआलॉजी-100
अकाउंटेंसी-100 म्यूज़िक इस्ट्रमेंट- 100
बिजनेस स्टडी- 100 इंग्लिश-99
गणित- 100 रासायन विज्ञान-98
फ़िज़िकल एजेकेशन-100 इंफ़रमटिक्स प्रैक्टिस-97
पेंटिंग-100 भोतिक विज्ञान-95
म्यूज़िकलवोकल-100
तबला-100

विद्यालय के अध्यतमी बलवीर बजाज जी ने सफल विद्ययार्थियो एवं उनके अभिभावको हार्दिक वधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जचल भविष्य की कामना की ।

विद्यालय के शैक्षणिक सलाहकार एस.एन जोशी जी ने कहा सफलता , कामयाबी या जीत नाम कोई भी हो इन सबका अर्थ स्कूली है इन्हें हासिल करना बहुत गर्व की बात होती है । सफलता हासिल करने वाले ही इतिहास रचते हैं । आज के शानदार परिणाम के लिए विद्यार्थी , अध्यापकगण एवं अभीभावक सभी वधाई के पात्र हैं ।

विद्ययालय की प्रधानाचार्यो विनोदिता सांख्यान जी ने कहा मुझे ये बताते हुए बहुत प्रसन्नता होती हैं कि प्रत्येक वर्ष मी तरह इस बार भी हमारे विद्यालय की कक्षा बारहवीं का परिणाम शत परिशत रहा । मुझे अपने विद्यार्थियों पर गर्व है । मेरा यही कहना है कि विद्यार्धी यही समझे कि यह परीक्षा जीवन का पड़ाव मात्र हैं और अभी कई ऐसे मोड़ आने वाले है | मेरी यही कामना है के सभी विद्यार्थी अपने भविष्य में जीवन की हर कसौटी पर स्वर्ग -सदृश निखरें ।
विद्यार्थियों ने कहा कि हम हमारी सफलता के विद्यालय का ध्न्यवाद करते हैं । अद्ययापकगण के उचित मार्गदर्शन , प्रधानाचार्य जी पोत्साहन एवं मैनेजमेंट द्वारा दी गई सुविधाएँ सभी का इम सफला में योगदान जिसके लिए हम हार्दिक ध्न्यवाद करते हैं ।

विशेष -इस वर्ष भी कक्षा बारहवीं का परिणाम शत्प्रतिशत रहा इस परीक्षा मे 191 विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया । जिसमे 53 विद्यार्थियों ने 100/100 अंक प्राप्त किए। म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट्स में 83%प्रतिशत विद्यार्थियों ,पेंटिंग में 74% अंक विद्यार्थियों ने, बायआलॉजी में 60% विद्यथियों ने , अंग्रेज़ी में 54% विद्यार्थियों ने और बी.एस.टी में 52% विद्यार्थियों ने 90 से ज़्यादा प्राप्त किए ।



Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …