Breaking News

अश्वनी शर्मा द्वारा निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी किये नियुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर( 23 जुलाई): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं I इस कड़ी में अनिल जोशी को पठानकोट, श्वेत मलिक को बटाला, प्रो. राजिंदर भंडारी को फगवाड़ा, मनोरंजन कालिया को बठिंडा, तरुण चुघ को होशियारपुर, विजय सांपला को मोगा, अविनाश राय खन्ना को कपूरथला, राजिंदर मोहन सिंह छीना को अबोहर व के.डी. भंडारी को मोहाली  का नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है I

अश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रदेश में होने वाले निगम चुनावों के लिए भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं तथा कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान त्राहि-त्राहि कर रही जनता भी कांग्रेस को पटखनी देने के लिए पूरा मन बना चुकी है I उन्होंने कहाकि इन निगम चुनावों में भाजपा जीत का परचम लहराएगी I

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …