डी.सी.शिवदुलार सिंह ढिल्लो द्वारा कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,29 जुलाई: डी.सी.शिवदुलार सिंह ढिल्लो ने आज ऑनलाइन ओ कर अमृतसर वासियो का धन्यवाद किया और कहा जो आप शहर के लोगों ने कोविड -19 के खिलाफ जंग लड़ी , आप सब ने जो पंजाब सरकार की तरफ़ से करोना की बीमारी में गाइड लाइन में साथ दिया | सब ने मिलकर एक दुसरे का साथ दिया जो हमारे परेकॉकेशन है ।वो भी लिए है जिसके साथ हमारे अमृतसर के लोगों ने हर तरफ़ से साथ दिया इसके बीच में बहुत ही साधारण सी बाते है मैं पहले भी गुज़ारिश कर चूका हूँ और फिर से सबको यह सन्देश देना चाहता हूँ कि जैसे हम फ़ोन पर एस एम एस भजते है इस ही तरह हमको एस एम एस याद रखना होगा | जिस तरह की पहला एस है सोशल डिस्टन्सिंग और दूसरे नंबर पर एम है मास्क और जो तीसरा है सनीटाइज़िंग जिस में हमारा साबुन के साथ हाथों को धोना है थोड़ी थोड़ी देर बाद यह जो एस एम एस प्रोसेस है अगर यह हम ले लेते है तो बहुत दुर तक हमे कोविड की जंग में ले के जाता है | यह बहुत ही साधारण से प्रीकॉशन्स है जो हमको बचा सकते है |जो कि इस बात से साबित हो चूका है और हमारे काफी केस में यह साबित हो चूका है कि जहां कोई कोरोना से संकर्मित मरीज थे उनको नहीं पता था जो सिम्टम्स थे उन लोगो ने किसी के साथ ट्रेवल किया और सब साथ में बैठे उन में से जिसने मास्क पहने थे और अपना सोशल डिस्टेंस किया हुआ था वो इस संक्रमण से बच गए जिन लोगों ने नहीं किया था वो पॉजिटिव आए है | अब सब केसेस को देखने के बाद यह साहमने आ रहा है कि यह सिंपल से प्रीकॉशन एस एम एस अगर हम याद रखे तो बहुत आसान है | सोशल डिस्टेंस,मास्क ,सनिटीज़र जिस में हाथ साबुन के साथ धोने है | अगर हम कही भी बाहर जाते है तो हाथ जरूर धोये | अगर अपने चेहरे को हाथ लगाना हैं तो पहले साथ साबुन के साथ जरूर धो ले | अगर किसी को भी यह सिम्टम्स है खांसी,बुखार,सुखी खांसी किसी को साँस लेने में तकलीफ आ रही है तो अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र में या हमारे सरकारी हस्पताल वहाँ का हेल्पलाइन नंबर है 2421050 लैंडलाइन पर फ़ोन कर सकते है |

इसी तरह जैसे हमारा रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है उसके संबंधी बेनती है कि यह बहन भाई का बहुत प्यारा त्यौहार होता है उसके बीच एक दुसरे को मास्क का तोहफा जरूर दे | जो हमारे भाई जिन लोगो ने मिठाई और राखी बेचनी है इस मोके पे उनको सर्कार की तरफ से सी.एम आज्ञा मिली है | उनके लिए लाजमी होगा जो मिठाई वाले है उस दिन उनकी दुकाने खुलेगी या जो राखी बेच रहे है वो जो उनसे खरीद रहे है उनको दो – दो मास्क फ्री जरूर दे | जो ग्राहक मिठाई लेने के लिए राखी के लिए आये उनको जरूर फ्री के मास्क दे | बात सिर्फ दो मास्क की नहीं है यह बहुत छोटी सी बात है बस यह छोटा सा संदेसा है | यह जो बहन भाई का प्यारा त्यौहार है उनकी सुरक्षा के लिए है | आज के माहोल में कोविड-19 से बचने के लिए है | इस तरह एक बहन अपनी भाई की सुरक्षा और भाई अपनी बहन की सुरक्षा भगवान से मांगे | इसको एक हिस्सा बना ले कि रक्षाबंदन पर हम सब एक दुसरे की रक्षा करे | यह सब इस लिए बता रहे है कि जो अमृतसर के वासी है 95 % वासी इन् सब बातों का ध्यान रख रहे है | वो सब बहुत सहयोग दे रहे है |

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …