Breaking News

जय हो क्लब की और महत अनन्त दास जी महाराज जी की अध्यक्षता मे स्वतंत्र दिवस बडी धूमधाम के साथ मनाया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,15 अगस्त:आज जय हो क्लब की ओर महत अनन्त दास जी महाराज जी की अध्यक्षता मे स्वतंत्र दिवस बडी धूमधाम के साथ मनाया गया इस मोके पर जरूरतमंद हैनडीकैप को ट्राई साइकिल बाटे गए उसके साथ 100 जरूरत मद परिवारो को राशन 500 कै करीब बच्चो को cipla brain booter Choclate बाटे गए प्रधान विककी दत्ता ने कहा कि आज आजादी दिवस समारोह को गरीब और जरूरतमंद परिवारो के साथ मनाया कर

समाज मे समानता का संदेश दिया गया हम सब को अपने दिन त्योहार बिना कि‍सी भेदभाव के आपसी भाइचारे और प्रेम भाव के साथ मिल जुल कर मनाने चाहिए जिससे समाज मे समानता और आपसी भाईचारे का संदेश उत्पन्न होता है |

उन्होने ने कहा कि आजादी हमे बहुत ही कुर्बानियों कै बाद मिली है इसलिए नौजवानो को नशो से दूर रहकर अपने देश की उन्नति ओर तरकी के लिऐ आगे आना चाहिए मौके पर तरुण अरोड़ा विकास नरुला हर्ष गोसाई गौरव शर्मा सजीव कुमार विककी शिकारपुरीआ गोपाल कमल शर्मा सतपाल महत बनटी सुभाष दत्ता

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …