Breaking News

ओ.बी.सी. मोर्चा के प्रदेशअध्यक्ष राजिंदर बिट्टा ने अंध-विद्यालय के छात्रों के साथ मनाया मोदी जी का जन्मदिवस

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,17 सितम्बर : देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी के 70 वें जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा ओ.बी.सी. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजिंदर बिट्टा ने अमृतसर में अंध विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया I इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर केक काटा तथा विद्यार्थियों में खाद्य सामग्री व फल वितरित किये I

राजिंदर बिट्टा ने इस अवसर पर मोदी जी दीर्घायु की कामना करते हुए कहाकि आज प्रधानमन्त्री मोदी ने देश का नाम विश्व पटल पर सुनहरी अक्षरों में अंकित कर दिया है I

उन्होंने कहाकि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने व नया इतिहास लिखने की और अग्रसर है I उन्होंने कहाकि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से उन्नति की राह पर आगे बढ़ रहा है और देश की जनता भी उनके साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर चल रही है I इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा, प्रदेश ओ.बी.सी. मोर्चा महामंत्री कंवरबीर सिंह मंजिल, उपाध्यक्ष तरुण जस्सी, नरिंदर शेखर लूथरा, डॉ. राम चावला, मोनू महाजन, नवदीप हांडा, कंवलजीत सिंह सन्नी, सतनाम सिंह, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे I

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …