राष्ट्रविरोधी ताकतें किसान आन्दोलन को बदनाम न कर सकें इसलिए आंदोलन में शामिल लोगों को जारी हो पहचान पत्र : वीरेश शांडिल्य

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,10 दिसंबर : – राष्ट्रविरोधी व शरारती तत्व दिल्ली सिन्धु बोर्डर पर चल रहे किसानों के आन्दोलन को हिंसक रूप देने की साजिश ना रच सकें इसलिए तमाम देश के किसान संगठन धरने पर बैठे लोगों को फोटो सहित पहचान पत्र जारी करें जिससे आन्दोलन में कोई खलल न डल सके उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जारी प्रेस ब्यान में कहे l शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त की तरफ से पत्र लिखकर मिलने का समय माँगा वहीँ कहा कि देश का जवान व देश का किसान देश की 132 करोड़ जनता की सांस है l इसलिए जय जवान – जय किसान के नारे का सम्मान करते हुए किसानों की मांगों को तुरंत माना जाए l जिन बिलों को किसान अपना डेथ वारंट बता रहे है उन बिलों का केंद्र सरकार या तो धरतीपुत्रो के दिलों से डर निकाले या किसानों की मांग कानून रद्द कर पूरी की जाए l उन्होंने कहा कि मोदी अपने हिंदुस्तान के किसानों की बात जरूर सुने और अगर बिल गलत भी बन गया तो उसे वापिस लेने में देरी न की जाए और गर्व से खेद व्यक्त करना चाहिए क्योंकि किसान हिन्दुस्तान के हैं पाकिस्तान के नहीं l 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व हिन्दू तख़्त इस बात से चिंतित है कि किसान आन्दोलन को आईएसआई,लश्कर-ए-तैयबा,जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन,खालिस्तानी समर्थक व भिंडरावाला समर्थक व तरसेम सिंह मोरावाली व योगराज सिंह जैसे लोग हिंसक बनाने की साजिश रच सकते है l जिसको लेकर नरेंद्र मोदी व अमित शाह बिना विलम्ब किये किसानों के बीच जाकर उनकी बात सुने l इससे मोदी का विश्व में कद बढ़ेगा l शांडिल्य ने कहा देश को तोड़ने वाली ताकतें धर्म व जाति के नाम पर दंगे फैलाने वाली ताकतें निर्दोषों का लहू बनाने वाली ताकते देश में सक्रिय है और वह अपने फायदे के लिए और देश में दंगे करवाने के लिए किसान आन्दोलन को बदनाम कर सकते है l इसलिए हिंदुस्तान के किसान देश के तो अन्नदाता हैं ही बल्कि मोदी की प्रजा भी है और जब प्रजा ही सुखी नहीं तो राजा कैसे सुखी हो सकता है l शांडिल्य ने कहा गलती इन्सान से होती है और यदि किसानों को लेकर कानून गलत बना तो उसे समय रहते वापिस लेने में कोई हर्ज नहीं है l वहीँ शांडिल्य ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त की तरफ से किसानों से अपील की वह असामाजिक तत्वों , शरारती तत्वों , राष्ट्रविरोधी तत्वों , देश को तोड़ने वाली ताकतों से देश को व किसान आन्दोलन को जरूर बचाए lवही शांडिल्य ने कहा जो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों से माफी मांगने की बात कहीं है वह कैप्टन के इस बयान का समर्थन करते है और सीएम खट्टर से वह भी मांग करते है किसानों से माफी मांगकर खट्टर अपना बड़प्पन दिखाए क्योंकि किसान देश की आन-बान-शान है और उनपर ठंड में पानी की बौछारे करना व लाठीचार्ज करना गलत है । उन्होंने कहा अमरिंदर सिंह बेहद वरिष्ठ राजनेता है इसलिए खट्टर उनके बयान पर चिंतन करें । वहीँ शांडिल्य ने कहा राजनीती से ऊपर उठकर किसानों का साथ देने पर एटीएफआई व श्री हिन्दू तख़्त कैप्टन अमरिंदर सिंह  को किसान सुरक्षा कवच अवार्ड से नवाजेगी l उन्होना कहा कैप्टन अमरिंदर का किसानों के प्रति स्टैंड काबिल-ए-तारीफ़ हैं l

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …