Breaking News

बिट्टू गुम्बर को सनातन धर्म योद्धा का अवार्ड से सन्मानित किया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 13 दिसम्बर : (अजय पाहवा) आज श्री दुर्गा माता मंदिर में हुई हिन्दू पंचयात में श्री अशोक कालिदास महाराज जी ने शिव वेलफेयर सोसाइटी के प्रदान बिट्टू गुम्बर को सनातन धर्म योद्धा का एवार्ड दिया  महाराज जी ने बताया की बिटटू गुम्बर जो कि पिशले 35 सालों से हर नगर कीर्तन हर शोभा यात्रा पर लंगर लगाते आ रहे है और अपनी सोसाइटी के साथ मिलकर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पिशले 12 सालों से विशाल भण्डारे का अयोजन कर रहे है और ज्ञान स्थल मंदिर में बतौर क्रियाकारी प्रदान पर रहकर पिशले काफी सालों से 5 सो जरूरत मंद  परिवारों को राशन दे रहे और कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की ना परवा करते हुऐ लगातार 56 दिन लोगो को राशन सब्जिया दवाइयां मास्क ओर भी तरह तरह के समान बांटे ओर सबसे बड़ी बात विदेशों की धरती पर श्री भागवत सेवा परिवार के साथ मिलकर सनातन धर्म का प्रचार कर रहे है और लुधियाना की बहुत सी संस्थाओं  के प्रतिनिधि है और आज अपने धर्म की रक्षा के लिये राजीव टन्डन संदीप थापर महेश दत्त शर्मा के साथ मिलकर बोहत बड़े पद्र्पर हिन्दू पंचयात का अयोजन किया इस लिए ऐसे कर्म योद्धा को अवार्ड देकर हमे गर्व महसूस हो रहा है इनके साथ  रितेश राजा मोहन भरद्वाज रमन शर्मा वो अन्य उपस्थित रहे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …