Breaking News

एक्ट्रेस रूशिता वैद्या आज एलांते में थीं व चंडीगढ़ के गार्डन व ग्रीनरी की दीवानी है चंडीगढ़

कल्याण केसरी न्यूज़ ,7 जनवरी : उनका कहना था कि चंडीगढ़ के फ्रेगरेंस ,रोज व रॉक गार्डन हुसैन के इत्र की तरह   चंडीगढ़ वासियों के दिलों में महकते है।
रुशिता नेबिदाई, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा जैसे सीरियल में अपनेकाम से सभी कोे मुग्ध कर दिया था आख़िर क्या रोकता है कलाकारों को , के वो नहीं कर पा रहे किसानों को सपोर्ट ,हालांकि किसान अन्नदाता है व हम सभी अन्न के बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते है |

दिलजीत और कंगना की लड़ाई में जमकर किया दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट , उसके सभी ट्वीट लाइक करती हूं गुगुरदास मान के साथ काम कर चुकी है बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट महज़ 19 साल की सिसिल्वर स्क्रीन अदाकारा जलद आ सकती है पंजाबी फ़िफ़िल्मों में नज़र ,सरदार जी में नीरू बाजवा का रोल दिल ममें बस गया था और ख्वाहिश है ऐसे किसी किरदार का रोल मिले ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …