Breaking News

गुर नानक हपसताल में बनेगा 100 बिस्तरों का रात बसेरा: डा.ओबराए

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,8मार्च – समाज सेवा के अलग -अलग क्षेत्रों में आगे हो कर मसाली सेवा कार्य निभाने वाले दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और अन्य हरेक का भला चैरिटेबल ट्रस्स्ट के प्रमुख डा.ऐस्स.पी. सिंह ओबराए की तरफ से आज स्थानिक मैडीकल कालेज के प्रबंधकों की माँग और कोरोना वैकसीनेशन के स्थापित हो रहे दूसरे यूनिट के लिए अपेक्षित सामान मुहैया करवाया।इस दौरान बोलते डा.ऐस्स.पी. सिंह ओबराए ने कहा कि उन की पूरी कोशिश होती है कि जब भी किसी जगह से मैडीकल के साथ सम्बन्धित किसी सामान आदि की डिमांड आती है तो उसे तुरंत पूरा किया जाये।उन्होंने बताया कि मैडीकल कालेज के प्रबंधकों की माँग को तुरंत दबाने से करते वह बहुत ही जल्द मैडीकल कालेज अंदर 100 बिस्तरो का एक रात बसेरा स्थापित करेंगे, जिस सदका इस हस्पताल में दाख़िल मरीजों के साथ आए वारिसों को खाने और ठहरने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रबंधकों की तरफ से दिए गए सूजाव मुताबिक बाकी कार्य भी जल्द ही पूरे कर दिए जाएंगे।इस मौके बोलते सीनियर यूथ नेता विकास सोनी ने कहा कि हरेक का भला ट्रस्ट की तरफ से कोविड -19 महामारी दौरान ज़रूरतमंदों की बहुत मदद की गई है। जो कि बहुत ही श्लाघायोग्य है।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से जरूरतमंद लोगों को दवाओं साथ साथ ओर आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाती है।इस दौरान सीनियर यूथ नेता विकास सोनी,मैडीकल कालेज के पि्रंसीपल डा.राजीव देवगन,वाइस पि्रंसीपल डा.जे.ऐस. कुलार, मैडीकल सुपरडैंट डा.के.डी.सिंघ ने डा. ओबराए का इस ओबराए का इस उपरालो के लिए विशेष धन्यवाद करते कहा कि डा ओबराए की तरफ से हर मुश्किल घड़ी समय पर निभाईआं जातीं निरसवारथ सेवाओं और अमृतसर मैडीकल कालेज समेत समूचा सेहत विभाग बड़ा मान महसूस करता है।इस दौरान ट्रस्ट के माझा जन्म के सलाहकार सुखदीप सिद्धू, प्रधान सुखजिन्दर खोज, जनरल सचिव मनप्रीत संधू, ख़ज़ांची नवजीत घई आदि भी मौजूद थे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …