श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वर्ष आगमन पर्व व् डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की बधाई पालकियाँ भी हुई शामिल

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना ,14 अप्रैल : भगवा वस्त्र,भगवा पगड़ियाँ व् हाथों में भगवा ध्वज धारण किए शिवसैनिकों से लुधियाना भगवामयी हुआ मौका था शिव सेना बाला साहेब ठाकरे द्वारा निकाले गए विशाल भगवा चेतना मार्च का।यहाँ यह बता दें कि शिव सेना बाला साहेब ठाकरे द्वारा पश्चिमी सभ्यता की ओर धँसते जा रहे व् अपनी सभ्यता से वांछित हो रहे नौजवान वर्ग को जागृत करने के उद्देश्य से हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में पार्टी के सीनियर नेताओं बॉबी मित्तल,चन्द्रकान्त चड्ढा,मनोज टिंकू,चन्द्र कालड़ा,मनी शेरा,अमर टक्कर,गौतम सूद व् नितिन घंड के नेतृत्व में विशाल भगवा चेतना मार्च निकाला गया।भगवा चेतना मार्च में मुख्य रूप से पार्टी के राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा,सीनियर उपाध्यक्ष रजिंदर बिल्ला व् महासचिव जोगिंद्रपाल जग्गी सहित राज्य स्तरीय नेतागण शिरकत करने पहुंचे।सर्वप्रथम पार्टी के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा सहित सभी शिवसैनिकों द्वारा शिव सेना के संस्थापक हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला भेंट कर विशाल भगवा चेतना मार्च को रवाना किया गया।भगवा चेतना मार्च रेखी सिनेमा चौक से शुरू होकर नौलखा सिनेमा रोड,केसर गंज चौक,लक्कड़ बाजार,करीमपुरा बाजार चौक,लोकल अड्डा,जगराओं पुल होते हुए श्री दुर्गा माता मंदिर पर सम्पन्न हुआ।

भगवा चेतना मार्च में 15 पालकियों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों जिनमें प्रमुख रूप से वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ सभी हिदायतों की पालना करने की अपील के संदेश सहित भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा,नशाखोरी,वातावरण दूषित करने के खिलाफ फ्लेक्स होर्डिंग्स के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।वहीं भगवा चेतना मार्च में हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 सालां आगमन पर्व व् डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के बधाई संदेश पालकियाँ भी शामिल हुई।भगवा चेतना मार्च का केसर गंज चौक दुकानदार एसोसिएशन के गजिंदर सिंह जग्गा,शॉपकीपर एसोसिएशन लक्कड़ बाजार के रजिंदर बिट्टू,सुभाष कुमार व् शिवा ग्लास हॉउस के मुनीश बहल,नरिंदर बहल ने शिवसैनिकों को भगवे पटके पहना व् पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जिनका आभार व्यक्त करते हुए पँजाब प्रमुख योगराज शर्मा द्वारा उन्हें त्रिशूल भेंट कर सम्मानित किया गया।यह भगवा चेतना मार्च जगराओं पुल पर शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन भेंट करने उपरांत श्री दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में समापन हुआ।श्री दुर्गा माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बलबीर चंद गुप्ता व् संजय महेंद्रू बम्पी द्वारा शिव सेना के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को महामाई की चुनरियाँ पहना कर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर शिव सेना के राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिव सेना संस्थापक हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे जी के बताए मार्ग पर चलते हुए नौजवानों को अपनी सभ्यता से जोड़ने के लिए निकाले गए विशाल भगवा चेतना मार्च के माध्यम से पार्टी द्वारा समाज को जोड़ने की पहल की गई है व् आगे भी इसी प्रकार के जन व् समाज हित कार्य जारी रहेंगे।वहीं उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को भी शिव सेना बाला साहेब ठाकरे द्वारा 51 कंजक पूजन पार्टी के ट्रांसपोर्ट सेना के पंजाब कार्यालय स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना में आयोजित किया जाएगा जिसमें 51 कंजकों को पार्टी द्वारा पुस्तकें,कापियाँ व् अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी।इस अवसर पर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकांत चड्ढा,सीनियर उपाध्यक्ष बॉबी मित्तल,संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,ट्रांसपोर्ट सेना प्रमुख मनोज टिंकू,उपाध्यक्ष पंजाब मनी शेरा,सरपरस्त अमर टक्कर,इंडस्ट्री सेल प्रमुख बी.पी सिंह,उपाध्यक्ष दलबीर संधू,युवा सेना उपाध्यक्ष विपुल कुमार,सचिव गौतम सूद,लीगल सेल के प्रदेश महासचिव ऐडवोकेट नितिन घंड,भवानी सेना के प्रदेश महासचिव पूजा नरूला,सचिव हरप्रीत कौर,सचिव पंजाब दीपक अरोड़ा,जिला प्रमुख राजिंदर सिंह भाटिया,उपाध्यक्ष दविंदर वर्मा,राकेश देम,शहरी अध्यक्ष बसंत भोला,समाज सेवक राजेश हैप्पी,रामचंद्र बंगाली,भवानी सेना खन्ना अध्यक्ष जसविन्दर कौर,जिला व्यापार सेना प्रमुख विशाल बांसल,उपाध्यक्ष योगेश बांसल,जिला युवा सेना प्रमुख कुणाल सूद,उपाध्यक्ष अखिल कक्कड़,देहाती प्रधान रजिंदर कुमार भाटिया,उपाध्यक्ष बिमल गुप्ता,अमरजीत भाटिया,विक्रम वर्मा,भवानी सेना से पूनम वर्मा,जसवंत कौर,सतनाम सिंह,संजीव गिरी,सूरज नायक आदि शिवसैनिक उपस्थित हुए।

Check Also

स्कूल ऑफ एमिनेंस में स्वीप गतिविधियों के तहत चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 अप्रैल 2024– डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनशाम थोरी और अतिरिक्त कमिश्नर …