Breaking News

लोग अपनी, वार्डों में हो रहे कामों की ख़ुद निगरानी करे -सोनी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,23 अप्रैल : केंद्रीय विधान सभा हलके अधीन चल रहे विकास कामों में लोगों की समूलियत को भी यकीनी बनाया गया है जिससे हरेक वार्ड में विकास कार्य सही ढंग के साथ किये जा सकें। इन शब्दों का दिखावा ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब ने अपने निवास स्थान में गाँव फताहपुर की उतरती पत्ती और चढ़ती पत्ती की बाबा जीवन सिंह धर्मशाला समिति को 2.5 लाख और धन धन बाबा जीवन सिंह धर्मशाला को 3लाख रुपए का चैक भेंट करन समय किया। उन्होंने कहा कि लोग अपनी, वार्डों में हो रहे कामों की गुणवत्ता की ख़ुद निगरानी करन और यदि किसी भी तरह की काम भी कोई कमी महसिूस हो तो मेरे ध्यान में लाने। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विधान सभा हलके में 85 प्रतिशत से ज़्यादा विकास के काम मुकम्मल हो चुके हैं। सोनी ने लोगों से अपील की कि यदि किसी ठेकेदार की तरफ से विकास के कामों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता तो उन के ध्यान में लाया जाये।

सोनी ने कहा कि जिस ठेकेदार की तरफ से कामों की गुणवत्ता के में लापरवाही पाई गई तो उस के विरुद्ध बनती कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्य लोगों के पैसों के साथ ही होते हैं और लोगों के ख़ून पसीने की कमाई को ख़राब नहीं होने दिया जायेगा।इस मौके सोनी की तरफ से लोगों को यह भी अपील की कि करोना की दूसरी लहर के मुकाबले में के लिए प्रसाशन का सहयोग करन जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके। इस दौरान सोनी ने गाँव फताहपुर से आए लोगों को भी कहा कि वह अपने इलाके अंदर किसी भी धर्मशाला का निर्माण या सुन्दरीकरन करवाना चाहते हैं तो उन के ध्यान में लाया जाये। उन्होंने कहा कि यह धरमशलावा लोगों के दुख सुख का केंद्र होती हैं जहाँ जरूरतमंद लोग बिना किसी खर्च किए से अपने समागम कर सकते हैं। इस मौके काऊंसलर विकास सोनी, सर लखविन्दर सिंह लक्खा, करतार सिंह फ़ौजी, सर अमरजीत सिंह, हरप्रीत कौर, रजिन्दर सिंह, चरनजीत सिंह, द्वारका दास, सर बलदेव सिंह, गुरनाम सिंह और करनैल सिंह उपस्थित थे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …