Breaking News

पार्षद व युवा नेता विकास सोनी ने वार्ड नंबर 70 के अधीन आते इलाके भराड़ीवाल व सतनाम नगर में 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की शुरवात की

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,24 मई : आज पार्षद व युवा नेता विकास सोनी ने वार्ड नंबर 70 के अधीन आते इलाके भराड़ीवाल व सतनाम नगर में 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की शुरवात की ओर साथ ही आस पास के इलाके का दौरा करके वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ने इलाका निवासियों की मुश्किलों को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर उनकी मुश्किलों का समाधान करवाया। पार्षद सोनी ने कहा मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से हमारी टीम की ओर से अलग अलग वार्डो में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया जाता है |

तांकी वहां पर विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे।इस दौरान अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए पार्षद विकास सोनी ने कहा कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा सतनाम नगर इलाके के पूर्ण रूप से विकास कार्य मुकमल कर दिए गए हैं और वार्ड नंबर 70 में नई गालियां व नए बाजारों के विकास कार्य चल रहे हैं और आने वाले कुछ ही समय में केंद्रीय हलके के सभी विकास कार्यों को पूर्ण रूप से मुकमल कर दिया जाएगा ।इस मौके पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,रमन विर्क,रंजीत सिंह,कमल पहलवान, बंटी प्रदान,गोपी डी जे,कुलदीप सिंह,डॉक्टर सोनू,डॉक्टर रवि सहित नगर निगम के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …