पार्षद विकास सोनी की ओर से केन्द्रीय विधानसभा के अधीन आती पार्कों का लिया जायजा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,30 जून : आज पार्षद विकास सोनी ने वार्ड नंबर57 कि पार्कों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस वार्ड कि सभी पार्कों में बढ़ो के लिए सेहतमंद रहने के लिए जीम और बच्चो के लिए नए झूले लगा कर दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी जी के दिशा निर्देशों से केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डो कि पार्कों में विकास कार्य चल रहे है जल्द ही सभी पार्कों का काम पूर्ण रूप से मुकमल करके लोगो को स्पुरत किया जाएगा।इस मौके पर पार्षद सोनी ने कहा कि करोना महामारी के दौरान भी केंद्रीय हलके विधानसभा के क्षेत्र में पढ़ती वार्डो के विकास कार्यों में काफी तेजी से विकास कार्य किए गए हैं और इस दौरान सभी वार्डो कि लगभग सभी गलिन्या नलीन्यो को पका करवाया गया है।

पार्षद सोनी ने कहा कि केंद्रीय हलके कि किसी भी वार्ड में सीवरेज कि कोई मुश्किल नहीं आनी दी जाएगी,और पीने वाले पानी की समस्या को दूर करने के लिए नए ट्यूबवेल भी लगवाए गए हैं।  पार्षद सोनी ने कहा कि लोगो को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा और सभी का काम पहल के आधार पर किया जाएगा।इस मौके पर पार्षद पति सरबजीत सिंह लाटी,संदीप महाजन,सुनकर अरोड़ा,गुरनाम सिंह गामा,जीनू अरोड़ा,विनायक गोल्डी,नितिन कपूर और नगर निगम के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …