Breaking News

रमन ओबेरॉय बने नेशनल स्टूडेंटस यूनियन ऑफ इंडिया पंजाब के स्पोकसपर्सन

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना ,19 जुलाई: (अजय पाहवा)  लुधियाना के स्थानीय होटल में एनएसयूआई के प्रधान अक्षय शर्मा तथा जिला प्रधान अवि वर्मा ओर पार्षद कुलदीप जंदा की अगुवाई में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार लोक मारू नीतियों के विरुद्ध तथा पंजाब के आने वाले विधान सभा चुनावो को मद्देनजर रखते एक अहम मीटिंग की गई । वहीं  हाई कमान द्वाराअक्षय शर्मा प्रधान पंजाब एनएसयूआई ने रमन ओबेरॉय को एनएसयूआई पंजाब का स्पोक्सपर्सन नियुक्ति पत्र देके सन्मानित किया  । रमन ओबरॉय काफी समय से इस संस्था के साथ जुड़े हैं और समय समय पर छात्रों के अहम मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने में मदद करते रहे हैं । रमन ओबराय ने कहा कि जो भी जिमेदारी उनको सौंपी गई है उसको वह तह दिल से निभाएंगे अतः किसी भी शिकायत का मौका नही देंगे। वक्त आने पर जब भी पार्टी को उनकी जरूरत पड़ेगी वह तनदेही के साथ खड़े रहेंगे वहीं इस मौके मनदीप रेमी तथा हरजिंदर सिंह रेमी , प्रदीप शर्मा ,नीरज शर्मा ,रिंटू शर्मा,अन्य उपस्थित रहे।काकू , कमल बस्सी, नरिंदर लाड़ी, सागर शर्मा ,प्रीतम सिंह ख़लसा,

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …