Breaking News

विकास सोनी ने केंद्रीय हलके के अधीन आते इलाके फतह सिंह कलोनी में कनक बांटने की शुरुवात करवाई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,7 सितम्बर : आज पार्षद विकास सोनी ने केंद्रीय हलके के अधीन आते इलाके फतह सिंह कलोनी में कनक बांटने की शुरुवात करवाई। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पार्षद विकास सोनी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से स्मार्ट कार्ड धारकों को 2 रुपए किलो वाली कनक मुहिया करवाई जा रही है।पार्षद सोनी ने कहा कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से केंद्रीय हलके के सभी डिपु धारकों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी व्यक्ति को कम कनक नहीं दी जाएगी।

जिस डिपू धारक की कोई भी शिकायत पाई गई तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पार्षद विकास सोनी ने कहा कि सभी जरूरतमंद लोगों के स्मार्ट राशन कार्ड बना दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि इस कार्ड की सहायता से सरब सहित बीमा योजना कार्ड भी बनाए जा रहे है।उन्होंने कहा कि इस योजना के अधीन आते हर व्यक्ति का पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है।।इस मौके पर इलाका निवासियों ने पार्षद सोनी का धन्यवाद किया।।इस मौके पर रष्पाल सिंह पाला,रंजीत सिंह राणा,कमल पहलवान,डॉक्टर सोनू,विकी कुमार,रंजीत सिंह,सोनू कुमार,प्रवेश गुलाटी,रशपाल सिंह संधू,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।\

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …