Breaking News

पटियाला सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर पर हमला करने वालों का जिंदा रहना पंजाब के लिए बड़ा खतरा: वीरेश शांडिल्य

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,29 अप्रैल : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एव ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पटियाला सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर जो विश्व मे बैठे अरबों लोगों की आस्था का प्रतीक है उस पर हमला करने वाले खालिस्तानी समर्थकों का जिंदा रहना अब पंजाब के लिए बड़ा खतरा हैं और काली माता मंदिर पर हमला खालिस्तानियों की साजिश नही बल्कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, आईएसआई, भिंडरावाला टाइगर फोर्स व बब्बर खालसा इंटर नेशनल की पंजाब में फिर आतंकवाद लाने की साजिश है।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि पंजाब के सीएम भगवंत मान व डीजीपी चाहते है पंजाब में फिर आतंकवाद न आये और पंजाब का अमन भंग न हो पंजाब की सड़कें फिर निर्दोष लोगों के खून से लाल न हों तो उन्हें तुरंत पुलिस को खालिस्तानी व भिंडरवाला के झंडे लहराने वालो व इनका साहित्य बेचने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करने होंगे । साथ ही उहोने कहा कि जो आतंकवादी पंजाब की जेलो में बंद हैं या तिहाड़ जेल में बंद हैं चाहे वो पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे हों या पंजाब में आतंकी घटनाओ को अंजाम देने वाले दहशतगर्द हों उन्हें रिहा करने की मांग करने वालों को भी देशद्रोह में गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा जिस तरह खालिस्तानी काली माता मंदिर गेट पर हमला कर रहा है उसको पुलिस अधिकारी ने पीछे धक्का मारा जबकि उस पुलिस अधिकारी को उस खालिस्तानी को मौके पर ही गोली मार देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यदि देशद्रोह में हमलावरों को गिरफ्तार न किया तो पंजाब राजभवन चंडीगढ़ में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया प्रदर्शन करेगा जिसका जिम्मा पंजाब सरकार का होगा और जल्द ही इस बारे गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन दिया जाएगा । शांडिल्य ने कहा जो कुछ आज पटियाला में हुआ वह पंजाब व देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है । समय रहते इस पर अगर नकेल न कसी गई तो स्तिथि भयावह हो जाएगी ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …