Breaking News

तीस हज़ारी न्यायालय दिल्ली में कार्यरत एडवोकेट राकेश खेड़ा द्वारा रचित पुस्तक कोविंड -19

कल्याण केसरी न्यूज़ ,30 अप्रैल : आपदा या अवसर का विमोचन लोकप्रिय सांसद डI हर्षवर्धन पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा संपन हुआ जिसमें उन्होंने अपने लिखित संदेश में कहा कि हमें विश्वास है कि यह पुस्तक पाठकवर्ग में सम्मानित स्थान अर्जित करेगी ,दिली सरकार के स्वस्थ एवं उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने संदेश में कहा कि लेखक के इस प्रयास से जनसाधारण को मानव त्रासदी से अवगत कराने का अवसर प्राप्त होगा ,इस पुस्तक के विषय में दिली एवम् हरियाना के अनेको गणमान्य सदस्यों ने अपने शुभ संदेश भेजे जिसमें अंतराष्ट्रीय कौनसिल ओफ ज़ूरिसट के अध्यक्ष डI अदिश अग्रवाल ने अपने संदेश में लिखा कि लेखक ने कोविंड -19,आपदा या अवसर पुस्तक को इतिहास के पन्नो पर दर्ज करने का बहुत साहसिक प्रयास किया है |

यह पुस्तक आने वाली नस्लों को वैश्विक महामारी के घटना चक्र की विस्तृत जानकारी देने मे उपयोगी होगी ,इस पुस्तक को पढ़ने से ज्ञात हुआ कि लेखक ने महामारी के दौरान घटित सभी विषयों पर प्रकाश डालकर अदभुत प्रयास करके ,पूरे समाज को बहुत बड़ी देन देने का सराहनीय कार्य किया है , आप वकालत के साथ लेखन की कला से समाज को अमिट देन देते आ रहे हैं , वर्ष 2011,में आपके द्वारा लिखित पुस्तक कुछ अनुभव कुछ यादें , एव 2015 में प्रकाशित पुस्तक अनुभव ने राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हांसिल की ,अनुभव पुस्तक के पढ़ने से ज्ञात हुआ कि आपने सामाजिक , आध्यात्मिक , नैतिकता जैसे महान विषयों पर लिखकर मानवीय मूल्यों को स्थापित करने का बहुत सराहनीय प्रयास किया है ,लेखन क्रम को जारी रखते हुए कोविंड -19 आपदा या अवसर पुस्तक में उन सभी विषयों का समावेश किया गया है जो महामारी के दौरान प्रभावित हुए चाहे वो लाक्डाउन हो या कोरोंना के लक्षण , उपाय , आर्थिक मंदी , शिक्षा जगत पर प्रभाव , घरेलू हिंसा , वर्चूअल प्रणाली, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों की भूमिका व सरकार द्वारा उठाये गए क़दम व अनेको महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डालकर आपदा को अवसर मे बदलने का ख़ूबसूरत प्रयास किया है ,इस पुस्तक के संदर्भ में तीस हज़ारी न्यायालय के प्रधान संजीव नसियर ,रोहिणी न्यायालय के प्रधान इंद्र सिंह सरोहा ,भारतीय जनता पार्टी केशव पुरम ज़िला प्रभारी राजकुमार भाटिया संत निरंकारी पत्रिका के सम्पादक हरजीत निषाद,ज़िला उद्योग रोहतक में कार्यरत उपनिदेशक राजेश खेड़ा एवं ई .एस .आई होस्पिटल रोहतक में इंचार्ज डI सागर खेड़ा , ने लिखित सन्देश भेजकर अपनी शुभकामनाएँ अभिव्यक्त की |

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …