Breaking News

आज बहन चावला जी संजय सागर गुप्ता जी को मिलने उनके ऑफिस पहुंचे

कल्याण केसरी न्यूज़ ,21 जुलाई ; जस्टिस मेहर चंद महाजन फौंडेशन अध्यक्ष संजय सागर गुप्ता ने सभी दुर्गियाना कमेटी मेंबर से अपील करते हुए बहन लक्ष्मीकांत चावला जी को प्रधान पद के लिए उम्मीदवार चयन के लिए वोट डालने के लिए का आग्रह किया आज बहन चावला जी संजय सागर गुप्ता जी को मिलने उनके ऑफिस पहुंचे और उनका स्वागत करते हुए चुनाव प्रक्रिया बारे बातचीत करते हुए संजय सागर गुप्ता ने महाजन फौंडेशन की ओर से सहयोग देने का आश्वासन दिया और चुनाव अधिकारियों से अपील की उनको भी वोट डालने का हक दिया जाए जिन्होंने कोविड-19 की वजह से मंदिर नही आ पाए ओर पूरा चंदा जमा नहीं करवा पाए। उन्होने सभी को राजनीतिक से ऊपर उठकर ईमानदार प्रत्याशी को वोट देने की अपील की ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …