Breaking News

वार्ड नंबर 84 के अधीन आते इलाके छहाटा नरेन्गङ़ दाना मंडी ग्राउंड में दशहरे के उपलक्ष्य में पंचरत्न कमेटी द्वारा ग्राउंड का निरक्षण किया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 30 सितंबर 2022–आज वार्ड नंबर 84 के अधीन आते इलाके छहाटा नरेन्गङ़ दाना मंडी ग्राउंड में दशहरे के उपलक्ष्य में पंचरत्न कमेटी द्वारा ग्राउंड का निरक्षण किया गया।इस मौके पार्षद विकास सोनी विशेष रूप में हाजिर हुए।इस मौके विकास सोनी ने कहा कि पंचरत्न मंदिर कमेटी की ओर हर साल की तरह इस साल भी बदी पर नेकी की जीत के प्रतीक दशहरे के त्यौहार को बङ़ी श्रद्धा व धूम धाम से मनाया जा रहा है।

सोनी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी लोगों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।उन्होंने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी मुख्य मेहमान के रूप में रावन,कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों को अग्नि भेट करेंगे।इस मौके पंचरत्न कमेटी ने सभी शहर वासियों को दशहरे की रोनक बङाने के लिए हार्दिक निमंत्रित दिया।इस मौके चेयरमैन प्रशोतम कुमार,प्रधान तरसेम कुमार,सुरिन्दर मोहन,राजकुमार गुप्ता,प्रदीप कुमार,नवल संधू,मनोज अग्निहोत्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

कैबिनेट मंत्रियों और लोकसभा सदस्य ने श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए श्रद्धालुओं की ट्रेन को बनारस के लिए रवाना किया

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 29 जनवरी 2026: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और …