पूर्व उप मुख्यमंत्री सोनी ने दैनिक जागरण के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 3 मई 2023; पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने पिछले दिनों दैनिक जागरण में उनके खिलाफ एक खबर फैलाई थी जो बहुत ही आहत करने वाली थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता प्रदीप सैनी ने बताया कि ग्राम मुधाल में उनके गोदाम के संबंध में विजिलेंस को पहले ही जानकारी दी जा चुकी है । जिसके चलते संबंधित अखबार ने उनके खिलाफ इस तथ्य के खिलाफ खबर छापी कि डॉ. एन्क्लेव से केंद्र तक का रास्ता साफ कर दिया गया है।

सैनी ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण अखबार ने बिना जांच पड़ताल किए तथ्यों को नकार कर मेरे मुवक्किल के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जिसके चलते उन्होंने संबंधित अखबार के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया है । उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल पिछले तीन दशकों से राजनीति में हैं और उन्होंने हमेशा लोगों की सेवा की है और जनहित के मुद्दों को सुलझाया है ।

Check Also

25 सितंबर 2024 को जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो अमृतसर में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 सितम्बर 2024:–पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार एवं व्यवसाय योजना के तहत …