छेहरटा से पुहंचे आरती देवा महाराज व अशनील महाराज का फूलों से स्वागत

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर; अमरनाथ यात्रा को लेकर शिवोहम सेवा मंडल छेहरटा (अमृतसर) की ओर से हर वर्ष शिव भक्तों और संगतों की सेवा के लिए खरोट मोड़ कठुआ में विशाल लंगर भंडारा लगाया जाता है। लंगर भंडारे को लेकर चेयरमैन अशोक बेदी की अध्यक्षता में 28 जून को राशन सामग्री के ट्रक रवाना किए गए थे, जिस दौरान 30 जून को रात शिवोहम सेवा मंडल अमृतसर और कठुआ के सेवादारों की औऱ से शिव जागरण का आयोजन किया गया। जिस दौरान शिव जागरण में गुरु नगरी अमृतसर से परम संत अद्वैत स्वरूप श्री आरती देवा जी महाराज और श्रीराम बालाजी धाम घनुपुर से अशनील जी महाराज, मानव सोदी, कांग्रेसी नेता रमन रम्मी,डॉ राकेश अरोड़ा खास तौर पर पुहंचे। शिवोहम सेवा मंडल के मेंबरों की ओर से परम संत अद्वैत स्वरूप श्री आरती देवा जी महाराज और श्रीराम बालाजी धाम घनुपुर से अशनील जी महाराज का फूलों से स्वागत किया गया।

शिव भक्तों की ओर से विद्युत के अनुसार शुक्रवार रात्रि शिव जागरण किया गया, अशवनी मनंन एंड पार्टी ने शिव जागरण में हाजरी लगा भगतों को शिव चरणों मे जोड़ा।। सारी रात संगतों ने शिव महिमा का आनंद माना। लंगर भंडारे के स्थान कठुआ में भगतों ने भगवान शिव व माँ पार्वती के जयकारे लगाए। चेयरमैन अशोक बेदी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान लगातार लंगर भंडारा चलता रहेगा और संगतो के रहने व मेडिकल सुविधा का खास प्रबंध किया गया है।इस मौके अजय सिंह,राकेश देव, दीपक बहल, संदीप रामपाल, अमन रामपाल, ओम प्रकाश ,अजय शर्मा, संदीप गिल,मल्होत्रा व बड़ी गिनती में संगत मौजूद रही।

Check Also

सरकारी योजनाओं को समाज के सभी वर्गों तक आसानी से पहुंचाया जाए- डिप्टी ईएसए

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 4 जुलाई 2024–नीति आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित संपूर्णता अभियान का …