कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जून 2025:संजय टंडन ने मीठे जल की छबील में भाग लेकर की सेवा चंडीगढ़ में भीषण गर्मी के प्रकोप से राहगीरों को राहत पहुंचाने के भाव से सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर सोसाइटी द्वारा शीतल मीठे जल की छबील और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विशेष रूप से भाग लिया |कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, निहाल डोगरा, सुदेश शर्मा, राजेश अत्री, दिनेश नेगी, यशपाल, चेतन एव सोसाइटी के प्रतिष्ठित कलाकारों ने संजय टंडन का सिरोपा पहना कर स्वागत किया | इस दौरान संजय टंडन ने भी अपने कर कमलों द्वारा मीठे जल और प्रसाद वितरण की सेवा की |संजय टंडन ने सोसाइटी के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई प्रदान की | उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सेवा का भाव का बहुत महत्व है | समाज द्वारा मिलजुल कर सेवा भाव से किये गए काम से सभी को आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है और आपके भीतर सकरात्मक ऊर्जा का सञ्चालन होता है | सेवा भाव से किये गए कार्य फलदायी होते हैं | इसलिए
हमारे पूर्वजों ने अपनी नेक कमाई से 10वां हिस्सा निकाल कर उसे सामाजिक कार्यों में लगाने की बात कही थी ताकि समाज में संतुलन बना रहे और कोई भी व्यक्ति जरूरत के सामान से अछूता न रहे | ये बड़े हर्ष की बात है कि संस्था के सभी सदस्य अपनी नेक कमाई से हिस्सा निकाल कर कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करते रहते हैं | ये हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं , जिस प्रकार से युवा शक्ति भी अपनी पुरानी परम्पराओं की अनुपालना कर रही है ये वाकई हमारे संस्कार हैं जो ऐसे नेक कार्य करते आ रहे हैं | उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी अपनी नेक कमाई से समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं ये पीढ़ी दर पीढ़ी उनके परिवार में चलता आ रहा है | पहले उनके पिता स्व बलराम जी दास टंडन ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को दान देकर पुण्य कमाया अब वो और उनके बच्चे इसी परम्परा को आगे बढ़ा कर गत 64 माह से 58 विधवाओं को मासिक राशन के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों को करते आ रहे हैं |