सरकारी आईटीआई रंजीत एवेन्यू एवं दयानंद आईटीआई, अमृतसर का चौथा कोशल दीक्षांत समारोह संपन्न

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 02 अक्टूबर 2025: सरकारी आईटीआई रंजीत एवेन्यू एवं दयानंद आईटीआई, अमृतसर में चौथा कोशल दीक्षांत समारोह आज उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय विधायक (पूर्वी अमृतसर) श्रीमती जीवनज्योत कौर रहीं।
यह आयोजन प्रिंसिपल इंजि. संजीव शर्मा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री गुरप्रीत सिंह (टी.ओ.) तथा सह-संयोजक नवदीप सिंह, चंन दीप सिंह, नवजोत जोशी, लालचंद, रविंदर सिंह, दीपक कुमार, गगनदीप सिंह, सुश्री जगजीत कौर (ऑफिस सुपरिंटेंडेंट) एवं अन्य सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर विभिन्न ट्रेडों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 80 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही संस्थान स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
अपने संबोधन में माननीय विधायक श्रीमती जीवनज्योत कौर ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “निष्ठा और निरंतर परिश्रम से आप जीवन में अपने लक्ष्य अवश्य प्राप्त कर सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं यहाँ पुनः अवश्य आऊँगी। मैंने इस संस्थान के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षण और प्लेसमेंट को लेकर बहुत कुछ सुना है।” प्रिंसिपल और स्टाफ की तरफ़ से उनको यादगारी चिन्न देकर समानित किया गया ।‘

Check Also

जिला स्तरीय समारोह में मेजर सिंह को किया गया सम्मानित

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 27 जनवरी 2026: जिला स्तरीय समारोह के अवसर पर गुरु नानक …