जिला खजाना एवं उप खजाना दफ्तरों में 4 से 6 दिसंबर तक लगाए जाएंगे पेंशनर सेवा कैंप

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 2 दिसंबर 2025: जिला खजाना अधिकारी अमरनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला खजाना दफ्तर तथा जिले के अन्य उप खजाना कार्यालयों फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट में 4 से 6 दिसंबर 2025 तक पेंशनर सेवा कैंप लगाए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि उप खजाना कार्यालय करतारपुर तथा भोगपुर के पेंशनरों के लिए जालंधर में ही पेंशनर सेवा कैंप लगाया जाएगा।
उन्होंने जिले से संबंधित पंजाब सरकार के सभी पेंशनरों, फैमिली पेंशनरों तथा पेंशनर यूनियन से अपील की है कि वह अपने दस्तावेज (पी.पी.ओ. की कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक) के अलावा आधार लिंक के लिए मोबाइल फोन (ओटीपी के लिए) साथ लेकर आएं। उन्होंने पेंशनर सेवा कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Check Also

जिला स्तरीय समारोह में मेजर सिंह को किया गया सम्मानित

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 27 जनवरी 2026: जिला स्तरीय समारोह के अवसर पर गुरु नानक …