नई पंजाबी फिल्म “व्याह वास्ते लोन” की घोषणा, 2026 में होगी रिलीज़

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 30 दिसंबर 2025: पंजाबी, गुजराती व बॉलीवुड अभिनेत्री तथा नीयॉन स्टूडियोज़ कंपनी की प्रोड्यूसर व फिल्म निर्माता सीमा सिद्धू ने अपने बॉलीवुड फिल्म राइटर व डायरेक्टर रिक्षित माटा के साथ श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेक कर अरदास की। इस अवसर पर उन्होंने दरबार साहिब में कीर्तन श्रवण किया और आने वाले वर्ष 2026 में सभी के कल्याण की कामना की।
इसके उपरांत अमृतसर के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर सीमा सिद्धू और डायरेक्टर रिक्षित माटा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी आगामी पंजाबी फिल्म “,व्याह वास्ते लोन” की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म कॉमेडी और रोमांस से भरपूर होगी और इसकी शुरुआत गुरु साहिब का आशीर्वाद लेकर कर दी गई है। फिल्म की शूटिंग 2026 से पंजाब के विभिन्न शहरों और गांवों में की जाएगी।
डायरेक्टर रिक्षित माटा ने कहा कि वह पहली बार अमृतसर आए हैं और यहां के कुलचे, लस्सी और अन्य व्यंजन उन्हें बेहद पसंद आए। उन्होंने विश्वास जताया कि यह फिल्म पंजाबियों का दिल जीतेगी और पंजाबियों के सहयोग से यह सुपरहिट साबित होगी। बॉलीवुड व पंजाबी फिल्म निर्माता सीमा सिद्धू ने बताया कि इस फिल्म के लिए पंजाब से अच्छे कलाकारों की तलाश की जा रही है। पंजाब इंडस्ट्री से मिले प्यार और समर्थन के चलते वे यहां के उभरते हुए नए टैलेंट को मौका देना चाहते हैं। यह फिल्म नए कलाकारों के लिए भी एक बड़ा अवसर साबित होगी।
रिक्षित माटा ने कहा कि पंजाब और बॉलीवुड का रिश्ता सदियों पुराना है, जिसे आगे बढ़ाने का उनका प्रयास है। जिस तरह चोपड़ा साहब ने पंजाबी इंडस्ट्री को बॉलीवुड में पहचान दिलाई, उसी तरह अब वे बॉलीवुड को पंजाब से जोड़ते हुए दोनों इंडस्ट्री के कलाकारों को एक साथ काम करने का मंच देना चाहते हैं। उन्होंने यशराज फिल्म्स द्वारा बॉलीवुड के माध्यम से पंजाब की खूबसूरती को स्क्रीन पर लाने का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर दर्शकों के लिए पंजाब की मिट्टी, उसकी कॉमेडी, प्यार और रोमांस को जीवंत रखने के उद्देश्य से यह फिल्म बनाई जा रही है, ताकि पंजाब की संस्कृति को बड़े पर्दे पर और मजबूती से प्रस्तुत किया जा सके।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र