सुधार गांव के सरपंच को परमिशन के बावजूद नहीं उठाने दी जा रही मिट्टी
धमकियां दी जा रही, जबरन कमरा बनाने को किया जा रहा मजबूर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 06 जनवरी 2026: सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके आम आदमी पार्टी के मुख प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी शह पर हु अमृतसर में नेशनल हाईवे का प्रॉजेक्ट रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि अजनाला के गांव सुधार के सरपंच निशान सिंह के साथ बैठकर जानकारी दी कि नेशनल हाईवे के लिए दी जाने वाली मिट्टी की सभी परमिशन होने के बावजूद उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। जिसका कारण है कि उनपर जबरन दवाब बनाया जा रहा है कि वो गांव की छप्पर की जमीन पर उनके के आदमी को कमरा बनाकर दें। जबकि यह सरासर भ्रष्टाचार है।
सांसद औजला ने कहा कि नेशनल हाईवे के लिए अलग अलग स्थानों से मिट्टी जाई जा रही है ओर सारा काम लीगल तरीके से हो रहा है लेकिन सिर्फ सरपंच निशान सिंह को अपने ही खेत से मिट्टी नहीं निकालने दी जा रही। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके ही गांव के चुनाव हारे हुए नेता जो कि आम आदमी पार्टी से सम्बन्धित हैं दवाब बना रहे है। लगातार धमकियां दी जा रही हैं, उन्हें उकसाया जा रहा है ताकि वो झगड़ा करे।
सांसद औजला ने कहा कि इस काम के लिए 16 जून को परमिशन मिली थी। हर विभाग से परमिशन की गई ओर जब यह कागजात लेकर पुलिस के पास गए तो वो भी मानते हैं कि काम ठीक है ओर वहां कह देते हैं कि जाकर काम करे। फिर जब कॉन्ट्रैक्टर काम शुरू करता है तो आकर कभी पुलिस उन्हें रोकती है तो कभी उनके लोगों के साथ मार पीट की जाती है। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि सारा कुछ आप के मुख प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल की शह पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे वो शांति की बात करते हैं लेकिन यह सब कुछ उनकी नाक के नीचे हो रहा है ओर वो जबरन इन लोगों को लड़ाई की तरफ धकेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस सही होनेंके बावजूद उनकी बात नहीं सुन रही, गैर कानूनी तरीके से दूसरी पार्टी का साथ दिया जा रहा है जबकि इससे इसर्फ निशान सिंह को ही नहीं बल्कि सभी को फर्क पड़ रहा है क्योंकि इससे नेशनल हाईवे का प्रोजेक्ट रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी इसका हल नहीं हुआ ओर उन्हें काम नहीं करने दिया गया ओर कुछ गलत हुआ तो कुलदीप सिंह धालीवाल सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।
वहीं निशान सिंह सरपंच ने कहा कि वो अब तक डीएसपी, डी आई जी के दफ्तर तक कई चक्कर लगा चुके हैं और वहां पर कहा जाता है कि काम शुरू करो जब किया जाता है तो फिर पुलिस आकर काम बंद करवा देती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जिन लोगों की ओर से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उनका रुका हुआ मिट्टी का काम फिर से शुरू करवाया जाए।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र