
कल्याण केसरी न्यूज़, अजनाला / रामदास, 06 जनवरी 2026: बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए विधानसभा हलका अजनाला के कस्बा रामदास निवासी नायब सूबेदार प्रगट सिंह जी के निवास पर आज सांसद गुरजीत सिंह औजला पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार को ढांढस बंधाते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
इस दौरान बातचीत में सांसद औजला ने बताया कि शहीद नायब सूबेदार प्रगट सिंह जी के परिवार के करीब छह सदस्य भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं, जो देशभक्ति और बलिदान की एक अद्भुत मिसाल है।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि ऐसे परिवारों के आगे वे नतमस्तक हैं और उन्हें गर्व है कि हमारे युवाओं में आज भी देशप्रेम और बलिदान की भावना जीवित है। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद हमेशा राष्ट्र के दिलों में अमर रहते हैं।
सांसद औजला ने शहीद के परिवार को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में वे और समूचा समाज उनके साथ खड़े हैं तथा हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र