कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 19 जनवरी 2026: भारतीय डाक विभाग ने अपनी सेवाओं को आधुनिक और तेज बनाने के लिए डाक सेवा 2.0 ऐप लॉन्च करने के बाद डिजिटल पेमेंट की सुविधा सभी डाकघरों में स्टार्ट कर दी गई है। इस संबंध में श्री प्रवीण प्रसून, डाक अधीक्षक अमृतसर ने बताया कि डाक विभाग खुद को तेजी से डिजिटल बना रहा है। डाकघर के काउंटर पर यूपीआई और डायनेमिक कोड की सर्विस भी शुरू की गई है। इन सेवा के माध्यम से ग्राहक अपने पत्र-पार्सल की बुकिंग की शुल्क का भुगतान किसी भी डेबिट कार्ड से या QR स्कैन कर के कर सकते है।
Check Also
जिला स्तरीय समारोह में मेजर सिंह को किया गया सम्मानित
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 27 जनवरी 2026: जिला स्तरीय समारोह के अवसर पर गुरु नानक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
