20 जनवरी से 26 जनवरी तक चल रही युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण का पाँचवां दिन


कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 24 जनवरी 2026: 20 जनवरी से 26 जनवरी तक चल रही युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत बाबा कुंमा इंजीनियरिंग कॉलेज, जिला अमृतसर में आयोजित प्रशिक्षण का आज पाँचवां दिन रहा। अप-स्केलिंग ऑफ आपदा मित्र / युवा आपदा मित्र योजना के तहत पंजाब के विभिन्न जिलों के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के पाँचवें दिन स्वयंसेवकों को बिजली चमकने तथा बादलों के गरजने से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्वयंसेवकों को विभिन्न आपदाओं से बचाव से संबंधित व्यावहारिक अभ्यास भी करवाए गए।
इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ. (एनडीआरएफ) की टीम भी पहुँची, जिन्होंने स्वयंसेवकों को आपदा के दौरान बचाव के कई अनुभवी और उपयोगी तरीके बताए। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों को साँप के काटने, कुत्ते के काटने तथा बाढ़ से संबंधित आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सचिन शर्मा, आयुष, अंजना, अंजली, कशिश, मुस्कान, प्रियांशु तथा प्रीति देवी शानू शामिल रहे।

Check Also

जिला स्तरीय समारोह में मेजर सिंह को किया गया सम्मानित

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 27 जनवरी 2026: जिला स्तरीय समारोह के अवसर पर गुरु नानक …