कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 24 जनवरी 2026: सी-पाइट कैंप रणीके, अमृतसर के अधिकारी कैप्टन अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अमृतसर के युवाओं के लिए सी-पाइट कैंप रणीके में सिक्योरिटी सुपरवाइजर का कोर्स 10 फरवरी 2026 से शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक युवा जल्द से जल्द सी-पाइट रणीके, अमृतसर कैंप में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
कैप्टन अजीत सिंह ने बताया कि दिसंबर 2025 में सी-पाइट कैंप रणीके, अमृतसर द्वारा जेल वार्डन पदों पर 100 युवाओं की भर्ती करवाई गई है तथा इसके अतिरिक्त सिविल क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि पंजाब पुलिस, सी.आर.पी.एफ., बी.एस.एफ. और आई.टी.बी.पी. में युवाओं की भर्ती एक प्रमुख लक्ष्य रहा है। इसके साथ ही एस.एस.सी. और आर्मी भर्ती की ट्रेनिंग जिला अमृतसर एवं गुरदासपुर में लगातार चल रही है। इस संबंध में इच्छुक युवा सी-पाइट कैंप रणीके, अमृतसर में आकर फिजिकल ट्रेनिंग एवं लिखित परीक्षा की तैयारी जल्द शुरू कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा की ट्रेनिंग के लिए रिपोर्ट करते समय आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी जैसे—आधार कार्ड, दसवीं या बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है। कैंप अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को रहने और खाने की सुविधा पंजाब सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक युवा मोबाइल नंबर 7009317626, 9872840492 पर संपर्क कर सकते हैं तथा सी-पाइट कैंप आई.टी.आई. रणीके, अमृतसर में पहुंचकर प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं।
Check Also
जिला स्तरीय समारोह में मेजर सिंह को किया गया सम्मानित
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 27 जनवरी 2026: जिला स्तरीय समारोह के अवसर पर गुरु नानक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
