Breaking News

गुरबक्श नगर के साई मंदिर में साई संध्या


अमृतसर : विधान सभा हल्का केंद्रयी के अधीन पड़ते गुरबक्श नगर के साई मंदिर में साई संध्या  राकेश सहदेव की अध्यक्षता में करवाया गया । इस दौरान हल्का केंद्रयी के विधायक ओम प्रकाश सोनी विशेष तोर पर वहां पहुंचे । इस दौरान पंजाब व्यापर मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ भी उनके साथ थे । विधायक सोनी ने मंदिर में माथा टेका और भजन कीर्तन सुना ,प्रसिद्ध भजन मंडलियों ने साई जी का गुणगान कर आयी हुई संगत को निहाल किया । विधायक सोनी ने इस अवसर पर बोलते हुए आयी हुई संगत को बधाई दी और कहा की मंदिर कमेटी समय समय पर ऐसे धार्मिक कार्यक्रम करवाती रहती है जो की बहुत ही अच्छा कार्य है ।  उन्होंने कहा कि कीर्तन  श्रवण करने से इंसान के भीतर आध्यात्मिका का भाव पैदा होता है। आध्यात्मिकता के रास्ते पर चलने वाला इंसान कभी भी जीवन में असफल नहीं होता।

इसअ वसर पर युवा नेता परमजीत सिंह चोड़ा, वदान भगत रोकी, चेतन सहदेव ,विशाल शर्मा ,रमन ,वरुण ,लव अरोड़ा ,ललित  मनु चरण दास ,बलदेव राज बिल्ला ,रिंकू बेदी आदि भी उपस्थित थे।

Check Also

डॉ अजय गुप्ता ने बिजली के दो नए ट्रांसफार्मर लगाने का किया उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 अप्रैल 2025केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *