Breaking News

श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल,मॉल रोड,अमृतसर में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया

कल्याण केसरी अमृतसर,21 अगस्त : श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल,मॉल रोड,अमृतसर में दिनांक 22 अगस्त 2020 को गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया ।कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने इस उत्सव को अपनी ऑनलाइन स्टडी का ही हिस्सा बनाया एवं वीडियो, चित्रकारी और छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से  गणेश जी के अनंत नाम गणेश चतुर्थी मनाने एवं उनके वाहन की महत्त्वता को दर्शाया।इसके द्वारा उन्होंने बताया कि गणेश जी के पूजन से ही सभी शुभ कार्यों का आरंभ किया जाता है। अतः इन्हें विघ्नहरता भी कहा जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष बलबीर बजाज जी ने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी तथा कहा कि ये त्योहार हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं और आपस में मिलकर रहने का संदेश देते हैं। विद्यालय के शैक्षणिक सलाहकार एस. एन. जोशी जी एवं प्रधानाचार्या विनोदिता सांख्यान जी ने विद्यार्थियों को गणेश चतुर्थी का महत्त्व बताते हुए कहा कि गणेश जी ज्ञान की प्रचुरता का प्रतीक हैं उन्होंने कहा कि गणेश जी के मस्तक, कर्ण से लेकर उनके पाँव तक शरीर का हर अंग लक्षण और गुणों के प्रतीकात्मक चिह्न हैं जिन्हें अपनाकर हम एक सफल और अच्छा जीवन पा सकते हैं।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …