
कल्याण केसरी न्यूज़, पंचकूला , 28 जनवरी 2026: चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस एवं 37वें सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर व नेत्र जांच कैम्प का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर व नेत्र जांच कैम्प विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी यूटी चडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय से क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कुमार, (आरओ) द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उनके कर-कमलों द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना कार्यान्वयन इकाई, चंडीगढ़ के परियोजना निदेशक अशिम बंसल जी (पीडी) द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण सेवा का उद्घाटन किया गया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक इंडस अस्पताल डेराबस्सी की टीम ने कुल 39 यूनिट रक्त एकत्रित किया, जबकि डॉक्टर अग्रवाल आई एमडीसी पंचकूला की टीम ने नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से 60 वाहन चालकों एवं टोल प्लाजा कर्मचारियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। विश्वास फाउंडेशन द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेश्मन्ट व उपहार का खास इंतजाम किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से सत्य भूषण खुराना, रणधीर सिंह, प्रदूमन बरेजा, रमेश कुमार उपस्थित रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरओ साहिब एवं पीडी साहिब द्वारा सड़क सुरक्षा कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी प्रबंधक ऋषभ गोयल, रेजिडेंट इंजीनियर जोगिंदर बेनीवाल, क्लाउडनियो हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सांघी, टेक्निकल हेड विशाल शिरोडे, परियोजना प्रमुख विशाल अरोड़ा एवं सेफ्टी हेड अशोक रौल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्लाउडनियो हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सांघी जी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व को सार्थक रूप देना रहा।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र