Breaking News

जीओसी वज्र कोर ने किया कैप्टन संजय चौहान द्वार का उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 08 अक्टूबर 2020: लेफ्टिनेंट जनरल संजीव शर्मा जनरल ऑफिसर कमांडिंग वज्र कोर द्वारा आज सोलन मे कैप्टन संजय चौहान द्वार का उद्घाटन किया गया ।  इस अवसर पर शहीदों के परिवारजन और जिला प्रशासन के कर्मचारी भी उपस्थित थे Iकैप्टन संजय चौहान ने सन् 1990 मे 16 वीं बटालियन “द राजपूताना राइफल्स” में कमीशन प्राप्त किया । युवा अधिकारी दिनांक 28 अक्टूबर 1994 को जम्मू व कश्मीर राज्य के लछीमपोडा गाँव मे आतंकवादियो के साथ लोहा लेते हुए शहादत को प्राप्त हुए । शत्रु के समक्ष भयरहित व असाधारण शौर्ये – प्रदर्शन के लिए इस जांबाज अधिकारी को मरणोप्रांत शौर्य चक्र से नवाजा गया I 

वर्ष 2006 मे शहीद की याद मे सोलन शहर के चाम्बा घाट मे एक शहीद स्मारक बनवाया गया था । परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ी करण के कारण शहीद के स्मारक को उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करना पड़ा । सोलन जिला प्रशासन की सक्रिया सहायता से पाईन डिवीजन की अधीनस्थ वी सी ब्रिगेड ने शहीद कैप्टन संजय चौहान के स्मारक को सोलन सैनिक छावनी के प्रवेश द्रवास पर पूर्णस्थापित करने की जिम्मेवारी ली । गेट का पुन : नामकरण शहीद के नाम पर किया गया I  कैप्टन संजय चौहान स्थानीय जनता खासकर युवाओं को प्रोत्साहित करते रहेंगे तथा विभिन्न समुदायो मे देशभक्ति की भावना को जागृत रखेंगे । उनके कर्तव्य व निष्ठा के प्रति सर्वोच्च बलिदान के लिए हम उन्हे सलाम करते है । देश सदैव उनका आभारी रहेगा |

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …