दलित बच्चों को इन्साफ दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा : अश्वनी शर्मा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,10 अक्टूबर : ( राहुल सोनी ) कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत द्वारा अपने विभाग् के अधिकारियो से मिलकर किये गए पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले के आरोपों के विरुद्ध इन्साफ की मांग को लेकर संत समाज द्वारा दिए गए पंजाब भर में चक्का जाम के समर्थन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा संत समाज के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर धर्मसोत के विरुद्ध शान्तमय ढंग से प्रदर्शन किया I अश्वनी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस दलित समाज को सुनहरे ख़्वाब दिखा कर उन्हें हमेशा अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती आई है I यह कांग्रेसी अपना मतलब निकल जाने के बाद दलितों पर अत्याचार तथा उनका शोषण करना शुरू कर देते हैं I उन्होंने इसके एक नहीं बल्कि कई उद्धहरण हैं, जिसमें पिछले दिनों साधू सिंह धर्मसोत व् उसके विभाग के अधिकारीयों द्वारा 63.91 करोड़ रूपये का घोटाला प्रमुख है I इस मामले में भाजपा द्वारा धर्मसोत के विरुद्ध बर्खास्तगी और कानूनी कारवाई को लेकर प्रदर्शन और मांगपत्र दिए जा चुके हैं I इसके बाद भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उसे अपनी जांच में क्लीनचिट दे दी गई I इससे साफ़ जाहिर होता है कि कैप्टन ख़ुद भ्रष्टाचार को हवा दे रहे हैं I उनकी शह पर ही यह सब घोटाले व् गोरखधंधे अंजाम दिए जा रहे हैं I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि संत समाज द्वारा जारी किये गए इस संघर्ष में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धर्मसोत के खिलाफ प्रदेश भर संत समाज के साथ कंधे से कन्धा मिला कर साथ दिया है I उन्होंने कहाकि भाजपा का हर कार्यकर्ता संत समाज के साथ इन्साफ मिओलने तक संघर्ष करता रहेगा I

Check Also

अमृतसर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में चलाया गया महान चुनाव जागरूकता अभियान

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 2024 —उपायुक्त-सह-जिला चुनाव अधिकारी घनशाम थोरी, चेयरपर्सन स्वीप-सह-अपर उपायुक्त (शहरी विकास) …