Breaking News

छीना ने मनीषा वाल्मीकि को इन्साफ के लिए बैठे लोगों की भूख हड़ताल करवाई खत्म

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: 12 अक्टूबर हाथरस गैंगरेप मामले में पीड़ित मनीषा वाल्मीकि को इन्साफ दिलाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे विश्व वाल्मीकि धर्म समाज संगठन (रजि.) के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना के नेतृत्व में शिष्ट-मंडल द्वारा समाज कार्यकर्ताओं को जूस पिला कर उनकी भूख-हड़ताल समाप्त करवाई I छीना ने समाज के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वो केंद्र सरकार व यू.पी. सरकार से बात कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने समाज के लोगों की मांग रखेंगे I इस शिष्ट-मंडल में प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के महासचिव कंवरबीर सिंह मंजिल, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष संजीव कुमार, भाजपा देहाती महामंत्री डॉ. सुशिल देवगन आदि उपस्थित थे I

          राजिंदर मोहन सिंह छीना ने इस अवसर पर बताया कि हाथरस गैंगरेप मामले में पीड़ित मनीषा वाल्मीकि को इन्साफ दिलाने के लिए विश्व वाल्मीकि धर्म समाज संगठन (रजि.) के लोगों द्वारा अनशन किया गया था, जिसे यू.पी. सरकार द्वारा सी.बी.आई. जाँच करवाने की कारवाई के बाद समाज के लोगों द्वारा अनशन खत्म का दिया गया है I छीना ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि वो केंद्र सरकार व यू.पी. सरकार से बात कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की समाज के लोगों की मांग करेंगे I उन्होंने कहाकि हम सरकार को कहना चाहते हैं कि आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए I 

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …