केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भाजपा हैडक्वाटर से किसानों से वर्चुअल संवाद द्वारा हुए रु-ब-रु

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 13 अक्टूबर: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी पत्रकारों से वार्ता करने तथा किसानों को संशोधित कृषि बिलों संबंधी सवालों के जवाब देने के लिए वर्चुअल रूप से दिल्ली मुख्यालय से अमृतसर कार्यालय से जुड़े I प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली मुख्यालय में उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा व चंडीगढ़ मुख्यालय से प्रदेश महसचिव डॉ. सुभाष शर्मा व मलविंदर सिंह कंग वर्चुअल रूप से जुड़े I भाजपा कार्यालय, अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन, वरिष्ठ भाजपा किसान नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना, भाजपा देहाती अध्यक्ष हरदयाल सिंह औलख तथा भारी संख्या में तरनतारन व अमृतसर के किसान, जमीदार व आढ़ती भाई इस कार्यक्रम का हिस्सा बने I इस दौरान किसान भाईयों ने अपनी समस्याओं को केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष रखा और मांग की कि केंद्र सरकार उनकी शंकाओं का जल्द से जल्द निवारण करे Iहरदीप सिंह पुरी ने किसान भाईयों से रु-ब-रु होते हुए कहाकि यह बिल किसानों के शत-प्रतिशत हित में है I पुरी ने कहाकि मौजूदा समय में मंडियों में आ रही धान की फसल की MSP आधार पर रिकॉर्ड खरीद सरकारी एजंसियों द्वारा की जा चुकी है और यह लगातार जारी है I

गेंहू की खरीद भी इसी तरह की जाएगी और किसानों को कोई भी मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी I पंजाब की मंडियों में पिछले वर्ष 7.4 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 26.1 लाख मीट्रिक टन की खरीद 11-10-2020 तक हो चुकी है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 251% बनती है I पूरे भारत में धान की खरीद में 35% की बढ़ौतरी हुई I 2019-20 में 30549 खरीद केन्द्रों के मुकाबले 2020-21 में इनकी संख्या 36130 निर्धारित की गई है, जो कि पिछले बार से 30% ज्यादा है I रबी और खरीफ कीदोनो फसलों को मिलाकर खरीद केन्द्रों की संख्या 2016-17 में 48550 से बढ़ कर 2019-20 में 64515 की गई है, जो कि पिछले 4 वर्षों में 33% अधिक है I 2017-18 से 2019-20 के दौरान MSP पर धान की खरीद से 72% ज्यादा किसानों को इसका लाभ पहुंचा है Iहरदीप पुरी ने कहाकि इस बिल में ऐसा कुछ नहीं है जिससे किसानों का कोई नुकसान हो I उन्होंने कहाकि विपक्षी पार्टियाँ किसानों में भ्रम फैला रही हैं I पुरी ने कहाकि इस बिल में जो प्रावधान दिए गए हैं वे कांग्रेस के 2017 व 2019 के चुनाव मैनिफेस्टो में शामिल थे I अब कांग्रेस इसका विरोध विरोध कर रही है I पुरी ने कहाकि पंजाब में आने वाली खरीफ फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ौतरी की जा रही है I स्वामीनाथन कमेटी की सिफारशों को लागू किया जा रहा है I प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 10 करोड़ किसानों को 94000 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है I वर्तमान कोविड काल में 9 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत 38000 करोड़ रूपये जारी किये गए हैं Iतरुण चुघ ने कहाकि किसान हमारे लिए अन्नदाता और भगवान के समान है I पंजाब का मेहनती किसान कभी भी अपने ट्रैक्टर को आग नहीं लगाएगा I उन्होंने कहाकि यह विपक्षी दलों की साजिश है, जो कि किसानों को भड़का रही है Iसंबित पात्रा ने किसानों के सवालों के जवाब में कहाकि भाजपा के शासनकाल में न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म नहीं किया जायेगा I

उन्होंने कहाकि हमने किसानों के लिए आत्म-निर्भर पॅकेज में एक लाख करोड़ रूपये का अग्रिम इन्फास्ट्रक्चर फंड बनाया है I उन्होंने कहाकि मंडियां जिस तरह हैं वैसे ही काम करेंगी I मंडियों की आमदनी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्यूंकि मंडी की 80% आय MSP से होती है I उन्होंने कहाकि हम किसान भाईयों को आश्वासन देना चाहते हैं कि किसान की जमींन न खरीदी जा सकती है और न ही बेचीं सकती है I उन्होंने कहाकि जो कार्य 70 वर्षों से नहीं हो सके, वो कार्य हमारी सरकार ने पंजाब के सिख भाईयों व किसानों के लिए करके दिखाए है Iराजिंदर मोहन सिंह छीना ने किसानों की शंकाओं का निवारण करते हुए कहाकि हमारी सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का अहम् फैसला लिया है I उन्होंने कहाकि इस बिल से किसानों को अपनी फसल बेचने की आजादी मिलेगी और सही दाम मिल पायेगा I इस बिल से कृषि क्षेत्र में पूँजीनिवेश आएगा, जिससे कि अन्न की बर्बादी को 30% तक रोका जा सकेगा I उन्होंने कहाकि कोल्ड स्टोर व परिवहन के साधनों में सुधार आएगा और इन बदलावों से हमारे आढ़ती भाईयों को भी नए आय के स्त्रोत उपलब्ध हो सकेंगे Iसुरेश महाजन ने इस अवसर पर कहाकि किसान भाई किसी के बहकावे में न आयें I हमारी सरकार किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी I उन्होंने कहाकि पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने धान की MSP खरीद पर कांग्रेस सरकार से 2.4 गुणा अधिक खर्च किया है I हमारी सरकार ने MSP खरीद केन्द्रों की संख्या में 30% की वृद्धि की है Iइस अवसर पर प्रदेश मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री राजेश कंधारी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, जिला उपाध्यक्ष मानव तनेजा, डॉ. राम चावला, डॉ. राकेश शर्मा, सरबजीत सिंह शन्टी, संजय शर्मा, अजय अरोड़ा, जिला भाजपा मीडिया सचिव संजय कुंद्रा, सतपाल डोगरा, अनमोल पाठक, तरुण अरोड़ा, सन्नी चोपड़ा आदि उपस्थित थे I

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …