भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से पुलिस कमिश्नर डीसीपी , एवं नोडल अफसर को दिया समाज गौरव सम्मान

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 13 अक्टूबर: (अजय पाहवा)आज लुधियाना के समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों को कमिश्नर पुलिस की ओर से लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के अंतर्गत जो परिवार रोजी-रोटी को आवाजार हो गए थे उन्हें सहयोग करने के लिए उनका दुख सुख साझा करने के लिए लुधियाना शहर के दानवीर एवं समाजिक जत्थे बंदियों का गठजोड़ उन गरीब जरूरतमंद, मजदूर , दिहाड़ीदार एवं लॉकडाउन डॉग के अंतर्गत राहत पहुंचाने के लिए उनके घर घर जाकर गिला एवं सुखा राशन हजारों घरों में पहुंचाया आज उनका सम्मान सिमरत पाल सिंह  ढींढसा डी सी पी, डिटेक्टिव द्वारा महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की अध्यक्ष नीलम जैन ,राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसाइटी के अध्यक्ष विपन जैन ,भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन जैन  सतीश  होजरी के विनय जैन, सतीश ओसवाल होजरी रजिस्टर्ड के मालिक अंकित जैन, गुप्ता क्लीनिक से डॉक्टर प्राण गुप्ता, एसके प्रॉपर्टी के मालिक सुनील गुप्ता, जैन क्रिएटिव लाइन से दिव्यांश जैन एवं भगवान महावीर सेवा संस्थान के सेवा कार्यों के स्पेशल इनवाइटी राजन चोपड़ा संजीव कुमार आदि को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट एवं कंगारू इंडस्ट्री के अमरीश जैन की ओर से विशेष स्टेशनरी गिफ्ट पैक दिया गया डीसीपी साहिब में जैन समाज द्वारा किए गए सेवा कार्यों की अनुमोदना करते हुए बहुत-बहुत बधाई इस मौके पर डीसीपी साहब को संस्थान की ओर से विशेष सम्मान किया गया   राकेश जैन की अगुवाई में सभी सम्मानित लोग कमिश्नर पुलिस राकेश अग्रवाल को संस्थान की ओर से *समाज* *गौरव* *सम्मान* दिया गया राकेश अग्रवाल ने जैन समाज द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा यह सम्मान तो मात्र आप जैसे उद्योगपतियों एवं समाजसेवियों का ही बनता है ना कि मेरा क्योंकि आपने वह 3 महीने जो लगातार जो जरूरतमंद  समाज की सेवा की है उसका कोई भी मुकाबला नहीं है आपके के द्वारा कार्यों की जितनी भी प्रशंसा  की जाए उतनी ही कम है इस मौके पर सेवा कार्यों के लिए पुलिस की ओर से लॉक डाउन के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं के मुखिया नोडल अफसर सरदार गुरदेव सिंह जी को भी संस्थाओं की ओर से समाज गौरव सम्मान दिया गया राकेश जैन ने बताया जैन समाज जब कभी भी देश पर कोई भी आपदा आई हमेशा सरकार एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर  तन मन धन से सहयोग करता रहा है और भविष्य में भी सहयोग करता रहेगा

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …