पराशर देव शर्मा तथा मंदिर कमेटी के सदस्यों और इलाका निवासियों ने विशेष तौर पर जहान्वी बहल को सन्मानित किया

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधिआना 22 अक्टूबर: (अजय पाहवा) स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विशेष कार्य करने वाली युवा सामाजिक कार्यकर्ता जहान्वी बहल ने प्राचीन भद्रकाली मंदिर के चेयरमैन पराशर देव शर्मा के सहयोग से जहां भद्रकाली मंदिर के नज़दीक बने विशाल कूड़े के डंप को उठाने के लिए लगातार मुहिम जारी रखी वहीं उनके द्वारा माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इस समस्या को लेकर पराशर देव शर्मा और जहान्वी बहल ने लगातार लोकहित के लिए डंप को उठाने के लिए लगातार जदोजहद की और इस डंप से स्थानीय लोगों को निजात दिलाने के लिए बीड़ा उठाया।वहीं उनके द्वारा  प्रशासन और नगर कौंसिल द्वारा माननीय हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना को लेकर दोबारा माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रूख भी किया।वहीं इस को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के  माननीय चीफ जस्टिस रवि  शंकर झा और जस्टिस अरुण पल्ली के डबल बेंच द्वारा इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आगामी 27 अक्टूबर के लिए स्थानीय निकाय विभाग के चीफ सेक्रटरी, जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी कमिश्नर लुधियाना सहित नगर कौंसिल जगराओं के प्रधान और कार्यकारी अधिकारी को नोटिस जारी किया थाऔर माननीय हाईकोर्ट की सख्ती को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और नगर कौंसिल जगराओं द्वारा इस कूड़े के डंप को उठाने के लिए प्रयास शुरू किया जो कि काफी हद तक साफ हो चुका है। इस पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता जहान्वी बहल ने भद्रकाली मंदिर के चेयरमैन पराशर देव शर्मा के साथ हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले उक्त डंप की जगह का दौरा किया और इलाका निवासियों से मुलाकात की और पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद किया जिन्होंने अपनी निस्वार्थ मेहनत से इलाका निवासियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने भरपूर कोशिश की जोकि आज अपना वास्तविक असर दिखा रही है।

इस के साथ  प्राचीन भद्रकाली मंदिर के चेयरमैन पराशर देव शर्मा तथा मंदिर कमेटी के सदस्यों और इलाका निवासियों ने विशेष तौर पर जहान्वी बहल को सन्मानित किया।और कहा की उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और जनहित में वह और जहान्वी बहल द्वारा इस कूड़े के डंप को उठाने को लेकर लगातार अपना संघर्ष जारी  रखने के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में इस डंप को लेकर जहान्वी बहल की और से इलाका निवासियों का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ वकील मुनीश चौधरी का भी धन्यवाद व्यक्त किया और इसी के साथ उन्होंने जहान्वी बहल के जरिये प्रशासन से अपील की कि प्राचीन भद्रकाली मंदिर की आस्था को देखते हुए साथ लगती इस डंप की जमीन पर साफ सुथरा वातावरण मुहैया करवाया जाए और इस जगह पर  लाला लाजपत राय जी के नाम पर पार्क का निर्माण किया जाए तांकि इलाके के बज़ुर्गऔर बच्चों के लिए  सुंदर सैरगाह बनाई जा सके जिससे स्वच्छ और सेहतमंद वातावरण मुहैया करवाया जा सके।

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …