Breaking News

मन्दिर कमेटी की तरफ से जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाती है : गोल्डी सभरवाल

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 23 अक्टूबर: (अजय पाहवा)  कश्मीर नगर स्थित शारदा माता जी के मंदिर में नवरात्रों के चलते रोजाना धार्मिक गुणगान किया जा रहा है व् रोजाना अनेकों भक्त मातारानी के दर्शन करने मंदिर (दरबार) में हाजरी लगाने के लिए आते है। मंदिर मुख्य सेवक शारदा माता जी ने आज विशेष तौर पर मन्दिर पुहंचे भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल को माता की चुनरी पहनाकर सन्मानित किया। इस मौके पर गोल्डी सभरवाल ने कहा कि मंदिर में अनेकों भक्त रोजाना हाजरी लगाने श्रद्धा के साथ आते है व् मंदिर द्वारा समाज सेवा के कार्यों में भी अपना योगदान दिया जा रहा हैं। शारदा माता जी ने कहा कि बीते दिनों कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में समाज सेवकों द्वारा जरुरतमंदो की सेवा प्रशंसनीय है उन्होंने बताया कि गोल्डी सभरवाल व् उनकी टीम ने भी दिन-रात एक कर समाज सेवा के कार्यों को लॉकडाउन के दौरान भी जारी रखा। माता जी ने कहा कि गोल्डी जैसे समाज सेवकों की हमारे देश व् समाज को बहुत अधिक जरुरत है जो निस्वार्थ समाज सेवा के कार्यों को अपना कर्तव्य समझकर कर रहे है, गोल्डी सभरवाल द्वारा किये जा रहे सेवा के कार्यों को देखते हुए आज उन्हें मन्दिर में माता जी द्वारा सम्मानित किया गया है व् साथ ही माता जी ने उनकी लम्बी उम्र की कामना की। शारदा माता जी ने कहा कि नवरात्रों में कंजक पूजन करने से घर मे सुख शांति आती है व जन्मों जन्मों के पाप कट जाते है।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …